गाजियाबाद। नेहरु वर्ल्ड स्कूल द्वारा क्रियो अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव -2021 के दूसरे दिन भी वही जोश प्रतियोगिताओं को लेकर रहा।
दूसरे दिन हेड टीचर सुश्री सुसन होम्स ने कहा कि क्रियो इंटरनेशनल- 2021, देश व सीमाओं से परे है। यह कार्यक्रम निश्चित रुप से प्रतिभागियों के ज्ञान को बढ़ाने के साथ वैश्विक जागरुकता भी पैदा करेगा। आॅफलाइन कार्यक्रमों के अलावा तीन आॅनलाइन प्रतियोगिताएं भी थीं वर्ड फैब्रिक, आॅरिगेमी तथा डूडल आर्ट। सभी प्रतियोगिताएं 11 से 15 आयु वर्ग के छात्रों के लिए थीं। जिनमें राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय 96 स्कूलों के छात्रों ने अपनी भागीदारी निभाई। इस महोत्सव में कुछ स्थानीय, दिल्ली-एनसीआर व देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिष्ठित स्कूलों के साथ 6 देशों के स्कूलों ने हिस्सा लिया। जिनमें इंडियन एजुकेशन स्कूल कुवैत, दी न्यू होरिजोन स्कूल, बेहरीन के साथ-साथ देश के प्रतिष्ठित स्कूल मायो कॉलेज अजमेर सहित आंध्र प्रदेष, पंजाब, उत्तराखंड़, महाराष्ट्र, तमिलनाडु आदि राज्यों के छात्रों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक अरुणाभ सिंह ने कहा कि इस प्रकार कार्यक्रमों ने सारे विश्व को एक मंच पर लाकर खड़ा कर दिया है। एक दूसरे देश के छात्रों के एक ही विषय पर विचार जानने का भी यह अच्छा अवसर है।