देहरादून। उत्तराखंड का कॉर्बेट नेशनल पार्क काफी मशहूर है। जहां एक तरफ सैलानी यहां ज्यादातर बाघों का दीदार करने के लिए आते हैं तो वहीं अब कॉर्बेट नेशनल पार्क में पर्यटक गैंडों का दीदार भी कर सकेंगे। बता दें कि कॉर्बेट प्रशासन ने इस परियोजना पर जोर देना शुरू कर दिया है। पार्क में करीब 100 से ज्यादा गैंडे रह सकते हैं। उत्तराखंड सरकार पश्चिम बंगाल और असम से करीब 10 गेंडे लाने की बात कर रही है। वन्यजीव बोर्ड ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है, जिसके बाद गैंडों को राज्य में लाने की कवायद तेज कर दी गई है।