गाजियाबाद। रोजबैल पब्लिक स्कूल विजयनगर के बच्चों ने ईद-उल-अजहा का त्योहार मंगलवार को आॅनलाइन मनाया। बच्चों ने एक-दूसरे को त्योहार की बधाई दी व कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। स्कूल के बच्चों ने पोस्टर आदि बनाकर संदेश दिया कि कोरोना का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है, अत: ईद उल अजहा का त्योहार कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए ही मनाया जाए। स्कूल की प्रधानाचार्य धर्मजीत कौर ने बताया कि स्कूल के बच्चे आॅनलाइन ही कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं और उनसे कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रहे हैं। स्कूल के डायरेक्टर बलप्रीत सिंह ने बताया कि स्कूल के बच्चे लोगों को कोरोना की तीसरी लहर के प्रति सचेत कर रहे हैं। वे लोगों से कह रहे हैं कि कोरोना की तीसरी लहर ना आए, इसके लिए वैक्सीनेशन कराएं और दो गज की दूरी व मास्क जरूरी के साथ कोविड गाइडलाइन के अन्य नियमों का पालन भी करें।