गाजियाबाद। आधुनिक जीवन में और खास तौर पर कोरोना काल में होने वाली मानसिक व शारीरिक क्षति को देखते हुए व तीसरी लहर के खिलाफ लोगों को सशक्त करने के लिए आॅर्गेनिक सेवा सदन ने तीन दिवसीय स्वास्थ्य जांच व परामर्श केंद्र का आयोजन किया। भारी संख्या में लोगों ने शिविर का लाभ उठाया। शिविर में रोगियों को अमृत गिलोय नि:शुल्क भेंट स्वरूप दी गई। इस मौके पर सेवा सदन के महामंत्री मंगल सिंह चौधरी ने कहा कि हम अपने मिशन 125 वर्ष स्वस्थ जीवन- स्वस्थ भारत की ओर अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए तीन चीजों की आवश्यकता है। सांसें (शुद्ध हवा), पानी ( क्षारीय), भोजन (कच्चा सात्विक भोजन)। आदतन सांसें हम बहुत ही छोटी लेते हंै जिस की वजह से हमारे शरीर को आवश्यक आॅक्सीजन की पूर्ति नहीं हो पाती, इसकी वजह से हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित होती है। जहां तक पानी की बात करें तो हम पूरी जिंदगी पीने वाले पानी को चेक ही नहीं करते, प्राकृतिक रूप से हमारे शरीर की प्रकृति क्षारीय (एल्कलाइन) होती है। प्राकृतिक खाने की वस्तुओं की प्रकृति भी क्षारीय होती है जैसे कि ककड़ी, खीरा, तरबूज आदि। हमको स्वस्थ रहने के लिए क्षारीय पानी की आवश्यकता होती है। वैसे पानी प्रकृति में स्वभावत: क्षारीय होता है, मगर आर.ओ.मशीनों ने पानी का टीडीएस बहुत कम करने के चक्कर में इसे एसिडिक बना दिया है,जो कि हमारे शरीर की पेनक्रिया को, लिवर को तथा किडनी को प्रभावित करके हमारे स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रहा है, दूसरे कम पानी पीने की वजह से भी हमारे शरीर से टॉक्सिन बाहर नहीं निकल पाते तथा शरीर में जहां भी जगह मिलती है जमा हो जाते हैं और बाद में सिष्ट या केंसर के रूप में विकसित होने के चांस रहते हैं। उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा कीट नाशकों का बहुत अधिक प्रयोग करने की वजह से हमारा भोजन भी विषाक्त हो गया है, या य कहें कि भोजन के साथ-साथ हम धीमा जहर ही खा रहे हैं। इसकी वजह से हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित होती है, जिससे कोई भी वायरस हमें जल्दी से अटैक कर प्रभावित कर देता है, हमें किसानों द्वारा प्रयोग में लाने वाला कीटनाशक तुरन्त बन्द कराना होगा नहीं तो अगले दस वर्षोँ में लगभग साठ करोड़ लोग केंसर जैसी बीमारी से ग्रसित होंगे, हम आने वाली पीढ़ी को क्या देकर जा रहे हैं, यह भी एक विचार करने वाला विषय है। सेवा सदन के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहे हैं। लोगों की बढ़ती मांग व संख्या को देखते हुए यह स्वास्थ्य जांच कैंप 14 जुलाई तक सेंट्रल पार्क राजनगर में चलेगा। इससे पहले पांच दिन का कैम्प नेहरूनगर क्रिकेट स्टेडियम, तीन दिन लोहिया पार्क साहिबाबाद व दो दिन संजयनगर गाजियाबाद में स्वस्थ कैम्प का सफल आयोजन किया जा चुका है जहां पर काफी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य जांच शिविर में लाभ उठा चुके हैं। इस मौके पर ईश्वरचंद अग्रवाल, संचार रत्न महेश कुमार सेठ, सुरेन्द्र पाल, महावीर बंसल, जयकुमार गुप्ता, सुदर्शन शर्मा, आशीष शर्मा, लाजपत शर्मा, ईश्वरचंद, रविंदर कुमार,आरडी कंसल, प्रियंका श्रीवास्तव, आरएन आग्रवाल, अनिल कुमार, गीता चौधरी, मोनिका खंतवाल, श्रवण कुमार, गौरव तोमर, डॉ. गुंजन चौहान, डॉ. संजय कुमार, मीनू मल्होत्रा, अनमोल शिंदे आदि सम्मिलित रहेंगे।