- गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने की थी सेंट टेरेसा स्कूल की शिकायत
- बच्चों की क्लास शुरू कराने के लिए भेजा पत्र
गाजियाबाद। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की शिकायत पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने जिलाधिकारी को सेंट टेरेसा कान्वेंट स्कूल द्वारा बच्चों की बंद की गई आॅन लाइन क्लास शुरू कराने के लिए पत्र भेजा है। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा सेंट टेरेसा स्कूल ,सर्वोदय नगर विजय नगर में पढ़ने वाली छात्र / छात्राओं की आॅनलाइन क्लास बंद करने की शिकायत राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ( एनसीपीसीआर) , नई दिल्ली से की थी। शिकायत का संज्ञान लेते हुए एनसीपीसीआर ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर व वार्ता कर छात्र / छत्राओं की आॅन लाइन क्लास शरू कराने के लिए पत्र भेजा है। जिले के निजी स्कूलों द्वारा अपर मुख्य सचिव अराधना शुक्ला द्वारा 4 जुलाई 2020 को दिए आदेशों को उल्लंघन कर लगातार विद्यार्थियों की आॅन लाइन क्लास बंद की जा रही है। जीपीए द्वारा लगातार इसकी शिकायत शिक्षा अधिकारियों सहित प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा अधिकारी से की जा रही है। इसके बावजूद जिले के किसी भी निजी स्कूल पर कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है। आरोप है कि शिक्षा अधिकारी सहित प्रदेश सरकार निजी स्कूलों के दबाव में कार्य कर रही है और अभिभावक न्याय की राह देख रहे हैं। जीपीए की अध्य्क्ष सीमा त्यागी ने बताया कि जीपीए को उम्मीद है कि देश में बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिये बनी देश की सबसे बड़ी सरकारी संस्था राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर ) द्वारा जारी पत्र का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी स्कूल पर सख्त कार्यवाई करते हुए छात्र / छात्राओं की आॅन लाइन क्लास शरू कराएंगे।