नई दिल्ली। दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने पर लॉकडाउन में छूट दी जा रही है। इसी कड़ी में अब बिहार में भी कोरोना के नए मामलों में कमी आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 22 जून तक कोरोना कर्फ्यू में छूट देने का ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए अभी पूरी तरह छूट देना नामुमकिन है।
धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया को अपनाया जा रहा है। अगले एक सप्ताह 22 जून तक तक प्रतिबंधों में ढील देते हुए अब सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय सायं पांच बजे तथा दुकानें एवं प्रतिष्ठान सायं छह बजे तक खुलीं रहेंगी। नाइट कर्फ्यू संध्या अब रात आठ बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा।