- ट्रेस, टेस्ट एंड ट्रीट पॉलिसी को प्रभावी ढंग से जारी रखने के निर्देश
- कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान रहे जारी
- उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर बढ़कर 98.2 प्रतिशत हुई
- कल से बच्चों में वायरल बुखार आदि के उपचार के लिए वितरित की जाएगी मेडिसिन किट
- राज्य में सभी औद्योगिक गतिविधियां सुचारु रूप से संचालित
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में कोविड संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है। सभी के सहयोग एवं प्रदेश सरकार के सतत प्रयास से इसमें सफलता मिली है। कोरोना संक्रमण कम हुआ है, किन्तु कोविड-19 अभी समाप्त नहीं हुआ है, इसे ध्यान में रखते हुए निरन्तर आवश्यक सावधानी और सतर्कता बरते जाने की जरूरत है। ट्रेस, टेस्ट एंड ट्रीट पॉलिसी को प्रभावी ढंग से जारी रखा जाए। प्रदेशवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में निरन्तर जागरूक किया जाए। मुख्यमंत्री वर्चुअल माध्यम से आहूत एक उच्च स्तरीय बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि राज्य में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर में भी निरन्तर वृद्धि हो रही है। रिकवरी दर अब बढ़कर 98.2 प्रतिशत हो गई है।
बच्चों में वायरल बुखार आदि के उपचार के लिए 15 जून से निगरानी समितियों के माध्यम से मेडिकल किट का वितरण कराया जाएगा। प्रदेश में आॅक्सीजन की डिमाण्ड निरन्तर कम हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी माह जुलाई, 2021 में 10 लाख से अधिक कोरोना वैक्सीन प्रतिदिन एडमिनिस्टर किए जाने का लक्ष्य रखकर वैक्सीनेशन कार्य की योजनाबद्ध एवं प्रभावी तैयारी की जाए।
दसवीं व बारहवीं परीक्षाफल की मेरिट तैयार न करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं का परीक्षाफल तैयार करने के सम्बन्ध में गाइडलाइंस शीघ्र तय कर परीक्षाफल तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के मददेनजर इस बार माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं का सम्यक आयोजन न होने के कारण परीक्षा फल की मेरिट लिस्ट न तैयार की जाए। प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा आॅनलाइन माध्यम से विद्यार्थियों की परीक्षा कराई जाए। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों की प्रोन्नति किए जाने के सम्बन्ध में शीघ्र निर्णय लिया जाए।