नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्रीमंडल ने किसानों के हक में एक बड़ा फैसला लिया है। धान पर अधिकतम समर्थन मूल्य में 72 रुपए प्रति कुंतल का इजाफा करने का निर्णय लिया गया है। इसे वित्त वर्ष 2021-22 के लिए धान की खरीद 1940 रुपए हो गई है। इससे पूर्व इसकी दर 1868 रुपए थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिए गए इस निर्णय की जानकारी केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दी। केन्द्रीय मंत्रीमंडल की बैठक में कई अन्य फैसले भी लिए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कई अन्य फैसले भी किए गए। खरीफ विपणन मौसम 2021-22 के लिए सभी खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने दी मंजूरी..तोमर ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विगत 7 वर्षों में लगातार कृषि के क्षेत्र में एक के बाद एक अनेक ऐसे निर्णय हुए जिससे किसान की आमदनी बढ़े, किसान महंगी फसलों की ओर आकर्षित हो, किसान के घर में खुशहाली आये और खेती फायदे का सौदा बने।