- ओटीटी और क्रिटिकल केयर टेक्नीशियन किए जाएंगे तैनात
गाजियाबाद। शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी में जुटा हुआ है। तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक होने की आशंका के मद्देनजर डासना में राम सरन गर्ग इंडो जर्मन हॉस्पिटल (बच्चों के लिए डेडीकेटेड अस्पताल) तो तैयार किया ही जा रहा है। इसके अलावा संतोष मेडिकल कॉलेज में भी 100 बेड की पीडियाट्रिक इंटेसिव केयर यूनिट (पीकू) बनाई जाएगी। सरकारी स्तर पर ही जनपद के सभी चारों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी दस-दस बेड की पीकू बनाई जाएगी। इसके लिए डासना, मुरादनगर, मोदीनगर और लोनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आॅपरेशन थिएटर टेक्नीशियन (ओटीटी) तैनात किए जाएंगे। इसके साथ ही शासन के निर्देश पर एल-2 कोविड अस्पताल में राउंड द क्लॉक ओटीटी के अलावा एक क्रिटिकल केयर टेक्नीशियन की तैनाती रहेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. एनके गुप्ता ने बताया एल-2 कोविड अस्पताल में पहले से तीन ओटीटी तैनात हैं। जिला स्वास्थ्य समिति से स्वीकृति के बाद शासन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए 12 ओटीटी और एल-2 अस्पताल के लिए तीन क्रि?टिकल केयर टेक्नीशियन की मांग भेज दी गई है। तीन-तीन ओटीटी सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात किए जाएंगे ताकि तीन शिफ्टों में एक-एक ओटीटी राउंड द क्लॉक मौजूद रह सके और आॅक्सीजन कंसंट्रेटर जैसे उपकरणों का संचालन कर सके। जनपद के एल-2 कोविड अस्पताल में तीन ओटीटी पहले से उपलब्ध हैं। एल-2 के लिए तीन क्रिटिकल केयर टेक्नीशियन की मांग शासन से की गई है। यह गंभीर उपचाराधीनों की देखभाल करेंगे। सीएमओ ने बताया ओटीटी और क्रिटिकल केयर टेक्नीशियनों की तैनाती के संबंध में महानिदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डीएस नेगी की ओर से मिले पत्र के जवाब में डिमांड भेज दी गई है। सीएमओ ने कहा तीसरी लहर को लेकर मन में डर न पालें, केवल आवश्यक सावधानी बरतें। घर से अच्छी तरह से मास्क लगाकर ही बाहर निकलें और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। स्वास्थ्य विभाग तीसरी लहर से निपटने की तैयारी में जुटा है।