नई दिल्ली। तोकते और यास तूफान की तबाही के बाद मानसून ने भी दस्तक दे दी है। लक्ष्यदीप और केरल में 24 घंटे से रुक-रुककर बारिश हो रही है। बताया जा रहा है कि तीन दिन के भीतर कर्नाटक में मानसून पहुंच जाएगा। दक्षिणी और उत्तरी कर्नाटक के साथ तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी बारिश हो रही है। दिल्ली-एनसीआर में भी प्री मानसूनी के तहत झमाझम बारिश हो रही है। अगले कुछ दिनों में देश के प्रमुख राज्यों में भी यह दस्तक दे देगा। मौसम विभाग ने केरल में 12 घंटों के भीतर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटों में केरल के त्रिशूर में 11 सेमी, कोच्चि में 9 सेमी, कोझीकोड में 7 सेमी, वक्कड़ (मल्लपूरम जिला) में 16 सेमी, कोन्नी और कांजीरापल्ली (कोट्टायम जिला) में 14 सेमी, पुंजर और कोन्नी में 13 सेमी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है। मौसम विभाग की मानें तो मानसून मध्य प्रदेश में 20 जून को पहुंच जाएगा तो राजस्थान में 25 जून तक पहुंच सकता है। गुरुवार को इंदौर में अचानक से काले घने बादल छा गए। मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में मानसून समय से पहले ही दस्तक दे सकता है। राज्य में जून के आखिरी सप्ताह या जुलाई के पहले सप्ताह में मानसून पहुंचेगा। मानसून में प्रदेश में जून से सितंबर तक औसतन अच्छी बारिश होती है।