नई दिल्ली। तोकते तूफान का कहर अभी थमा नहीं कि एक और तूफान के आने की मौसम विभाग ने जानकारी दी है। 26 मई को उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में इस नए तूफान यास से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बंगाल और उड़ीसा के तट से यह तूफान टकरा सकता है। हालांकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस तूफान से निपटने के लिए की गई तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक भी की है। बताया जा रहा है कि अगले 24 घंटों में यह तूफान चक्रवात में बदल सकता है। इस तूफान का असर उत्तर भारत के राज्यों में अधिक पड़ सकता है। बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान आदि में यह तूफान अपना असर दिखा सकता है।
कई स्थानों पर बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। 26 मई के बाद तीन दिन तक लगातार बारिश के आसार हैं।