नई दिल्ली। कोरोना का हॉटस्पॉट बने कर्नाटक में राज्य सरकार ने सात जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। केरल में भी तीस मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा। हालांकि केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा है कि तिरुअनंतपुरम, एनार्कुलम और त्रिशूर में ट्रिपल लॉकडाउन कल से वापस ले लिया जाएगा क्योंकि यहां कोरोना के सक्रिय मामलों में कमी आई है। मलप्पुरम में ट्रिपल लॉकडाउन जारी रहेगा। राज्य के बाकि हिस्सों में लॉकडाउन 30 मई तक जारी रहेगा।
वहीं, कर्नाटक में 7 जून तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि हमने वरिष्ठ अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठक की, जिसके बाद हमने लॉकडाउन पर फैसला लिया है। 24 मई तक हमारे पास सख्त प्रतिबंध थे। विशेषज्ञों की राय के अनुसार अब हम 7 जून को सुबह 6 बजे तक सख्त प्रतिबंध बढ़ा रहे हैं। बता दें कि कर्नाटक इन दिनों कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। राज्य में कोरोना के कुल मामलों और उससे हुई मौत के मामलों मे से एक-तिहाई राज्य में दूसरी लहर के दौरान यानी पिछले ढाई महीने में सामने आए हैं। दूसरी लहर में बच्चे, किशोर और युवक काफी संक्रमित हुए और कई की इससे मौत भी हो गई।