- लगातार छह दिनों से नए मामलों से ज्यादा हो रहे डिस्चार्ज
- पांच हजार से कम हुए सक्रिय केस, छह मई को 6915 तक पहुंच गई थी संख्या
गाजियाबाद। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय जहां देश भर में स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ने की खबर दे रहा है वहीं गाजियाबाद जनपद में भी पिछले छह दिनों से लगातार राहत देने वाली रिपोर्ट आ रही है। जी हां पिछले छह दिन से लगातार कोविड-19 के जितने नए मामले आ रहे हैं, डिस्चार्ज होने वालों की संख्या उनसे अधिक रहती है। जाहिर सी बात है कि जनपद में एक्टिव केस भी लगातार कम हो रहे हैं। 6 मई तक स्थिति इसके उलट थी। किसी दिन यदि स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ी भी तो अगले ही दिन फिर गोता खा गई और एक्टिव केस घटते कम और बढ़ते ज्यादा दिख रहे थे, लेकिन अब मामूली सी सही राहत की किरण दिखने लगी है। उत्तर प्रदेश शासन से रोजाना जारी होने वाली रिपोर्ट के मुताबिक बृहस्पतिवार को जनपद में कोविड के कुल 374 नए पॉजिटिव मामले सामने आए तो पिछले 24 घंटे के दौरान 684 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हो गए। नए मामलों के मुकाबले स्वस्थ होने वालों की संख्या ज्यादा होना नि:संदेह अच्छी खबर है और डेली रिपोर्ट पर नजर डालें तो सात मई से जनपद की रिपोर्ट ऐसी ही खबर दे रही है। सात मई, 2021 को 686 नए मामले सामने आए थे और 887 उपचाराधीन स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए थे। छह मई को इस बार के अधिकतम सक्रिय केस 6915 दर्ज किए गए थे जो सात मई को घटकर 6707 रह गए थे, और उस दिन से लगातार सक्रिय मामले कम हो रहे हैं। इसी प्रकार आठ मई को 564 नए मामलों के मुकाबले 1100 उपचाराधीन स्वस्थ हुए। नौ मई को भी अच्छी खबर आने का क्रम जारी रहा। उस दिन 578 नए मामलों के मुकाबले 921 उपचाराधीन स्वस्थ हुए। 10 मई को 532 के मुकाबले 846 और 11 मई को 817 नए मामलों के मुकाबले 999 उपचाराधीन स्वस्थ्य हुए। 12 मई को जरूर स्वस्थ होने वालों की संख्या नए मामलों से कम रह गई लेकिन 13 मई को एक बार फिर रिपोर्ट में अच्छे संकेत मिले। बृहस्पतिवार को जहां नए मामले केवल 374 रहे वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या 684 पहुंचने से एक्टिव केस घटकर 4958 रह गए, यानी कोरोना की दूसरी लहर की छह मई को आई अधिकतम सक्रिय केसों की संख्या से करीब दो हजार कम।
सीएमओ डा.एनके गुप्ता ने बताया कि कोरोना के लगातार मामले घट रहे हैं। यह अच्छा संकेत है। लोग घरों में रहें। केवल जरूरी काम से ही बाहर निकलें। बाहर निकलते समय मॉस्क, सामाजिक दूरी और हैंड हाईजीन में कोई समझौता न करें। जागरूकता और बचाव से कोविड-19 पर काबू पाया जा सकता है।