हापुड़। राज्य क्षय रोग प्रदर्शन व प्रशिक्षण केंद्र, आगरा से सीनियर कंसल्टेंट और माइक्रोबायोलॉजिस्ट डा. अविजित अवस्थी के नेतृत्व में पहुंची इंटरमीडिएट रेफरल लैब (आईआरएल) टीम ने मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार त्यागी से मिलकर अपनी संस्तुति दीं, साथ ही जनपद में निजी क्षेत्र के चिकित्सक और मेडिकल कॉलेजों का सहयोग लेने पर जोर दिया। आगरा से आई टीम ने दस्तोई रोड स्थित जिला क्षय रोग केंद्र पर पहुंचकर जिले में दवाओं का स्टॉक और डेजिग्नेटेड माइक्रोस्कोपिक सेंटरों (डीएमसी) से आने वाली स्लाइड की गुणवत्ता की रैंडम जांच की और फिर राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के पूरे स्टाफ के साथ बैठक भी की। इससे पहले मंगलवार को आईआरएल टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गढ़मुक्तेश्वर पहुंची। जहां टीबी यूनिट पर दवाओं का स्टॉक और लैब की गुणवत्ता को परखा गया। साथ ही यूनिट पर मिले दो क्षय रोगियों का साक्षात्कार भी किया और सीएचसी प्रभारी डा. दिनेश भारती से मिलकर टीबी यूनिट के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस मौके पर लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल को याद किया गया और देश की एकता, अखंडता व कर्तव्य निष्ठा के लिए पूरे सीएचसी स्टाफ को शपथ भी दिलाई गई। जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह ने बताया – टीम ने अपना दो दिवसीय कार्यक्रम संपन्न करने के बाद सीएमओ डा. सुनील कुमार त्यागी से मिलकर अपनी संस्तुति दी हैं। टीबी जांच बढ़ाने के लिए टीम ने निजी क्षेत्र (खासकर निजी मेडिकल कॉलेज) से बेहतर समन्वय स्थापित कर सहयोग लेने की बात कही। मेडिकल कॉलेज को टीबी जांच के लिए लॉजिस्टिक क्षय रोग विभाग उपलब्ध कराएगा जबकि मानव संसाधन यानि चिकित्सक और टेक्नीकल स्टाफ संबंधित मेडिकल कॉलेज का अपना होगा। बता दें कि आईआरएल टीम सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर पहुंची थी। पहले दिन टीम पीपीसी (जच्चा-बच्चा केंद्र) कोठी गेट और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पिलखुवा स्थित टीबी यूनिट का निरीक्षण किया था। जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी ने बताया – टीम के दौरे का उद्देश्य जनपद में टीबी जांच से संबंधित लैब की गुणवत्ता परखना, ओपीडी में मिल रहे प्रिजम्प्टिव रोगियों के बारे में जानकारी हासिल करना, जनपद में जांच की स्थिति देखना, पॉजिटिविटी रेट के बारे में पता करना है ताकि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाया जा सके। आगरा से आई टीम में सीनियर फार्मासिस्ट विमल शर्मा और लैब टेक्नीशियन योगेश कुमार व संतोष कुमार शामिल हैं। मंगलवार को टीम के साथ जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह, जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी, जिला कार्यक्रम समन्वयक दीपक शर्मा, जिला पीएमडीटी समन्वयक मनोज कुमार गौतम एसटीएलएस बृजेश कुमार, एसटीएलएस रामकृष्ण, एसटीएलएस रामसेवक और एसटीएस संगीता अरोड़ा व हसमत अली मौजूद रहे।