गाजियाबाद। नेहरु वर्ल्ड स्कूल में सीबीएसई की प्राथमिक कक्षाओं का वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। वार्षिकोत्सव में बुकासुरा नाटक विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। नाटक का शीर्षक था बुकासुरा और बाला-पुस्तक खाने वाला असुर। इस नाटक में कक्षा चार और कक्षा छह के छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया। विद्यालय के एक्जीक्यूटिव हेड टीचर सुजैन होम्स ने सभी अभिभावकों व गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत प्रेरणात्मक शब्दों से किया। कार्यक्रम की विशेष अतिथि डा.आकांक्षा चौहान व डा. विधि सरीन थीं। कार्यक्रम का प्रारंभ नन्हें छात्रों ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर किया। नवीनता से भरी इस नाटक की कहानी कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रही। इस नाटक को अंग्रेजी में प्रस्तुत किया गया। इस नाटक की कहानी एक पाठक के सारे पहलुओं पर प्रकाश डालती है। छात्रों ने अभिनय ने सभी का दिल जीत लिया। अपने मोहक अभिनय के द्वारा छात्रों ने यह संदेश देने का प्रयास किया कि बच्चों के लिए पुस्तक पढ़ना बेहद आवश्यक है तथा पुस्तकों का हमारे जीवन में कितना महत्व है। पुस्तकों के बिना हमारा ज्ञान अधूरा है। पुस्तक ही हमारी सच्ची दोस्त हैं। कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों व अभिभावकों ने छात्रों की इस प्रस्तुति का पूरा आनंद उठाया और उनके अभिनय व नृत्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की। समारोह के अंत में डा. अरुणाभ सिंह ने छात्रों के अभिनय की प्रशंसा की तथा कार्यक्रम में आए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।