गाजियाबाद। मेरठ रोड गाजियाबाद स्थित राज कुमार गोयल इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी में फ्रेशर्स पार्टी ‘आरंभ -2023’ का आयोजन किया गया। इस स्वागत कार्यक्रम में द्वितीय वर्ष के छात्रों ने नव-प्रवेशित छात्रों का स्वागत धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ किया। रंगारंग कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्जवलन, सरस्वती वंदना व गणेश वंदना के साथ हुआ। संस्थान के वाइस चेयरमैन श्री अक्षत गोयल, एडवाइजर डॉ. लक्ष्मण प्रसाद, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. डी.के. चौहान, डायरेक्टर डॉ. बी.सी. शर्मा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर श्री एच जी गर्ग, स्टूडेंट एक्टिविटी काउंसिल की चेयरपर्सन डॉ पूनम सी कुमार, बीटेक फर्स्ट ईयर के एचओडी व इंचार्ज डॉ. राजेश मिश्रा ने नव-प्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए उन्हें कालेज में अध्ययन के साथ-साथ कल्चरल व टेक्निकल एक्टिविटीज में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। स्वागत उत्सव में द्वितीय वर्ष के छात्रों ने नव -प्रवेशित छात्र-छात्राओं को उपहार देकर स्वागत किया। प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित आडियंस को मंत्रमुग्ध कर दिया। रैंप वॉक, ग्रुप डांस, सोलो डांस, सोलो सिंगिंग, डुएट सिंगिंग, स्किट, मिमिक्री, स्ट्रीट प्ले, शायरी, कविता पाठ, मैड शो इत्यादि की प्रस्तुती प्रशंसनीय रही। कार्यक्रम में सी एस ई – डेटा साइंस के उत्कर्ष त्यागी को मिस्टर फ्रेशर्स व सी एस ई की श्रेया को मिस फ्रेशर्स घोषित किया गया। कार्यक्रम का संचालन ‘स्टूडेंट एक्टिविटी काउंसिल’ की अध्यक्षा डॉ पूनम सी. कुमार, मुख्य कन्वीनर आलोक त्यागी ने किया। कार्यक्रम की एंकरिंग प्रिया शर्मा ने की। आयोजन समिति के सदस्यों में रिचा गुप्ता, फरहा नाज, आरती कालरा, डा.नीना शर्मा, डॉ.संजीव गोयल, डा.संजय सिंह, डा.मनोज मंगल, डा. प्रतिमा शर्मा, डॉ. विनीता सिंह डॉ. गरिमा गर्ग का योगदान प्रशंसनीय रहा। कार्यक्रम में डीन एकेडमिक डॉ आर. के. यादव, डीन ईआईआई डॉ पुनीत चंद्र श्रीवास्तव, डीन एक्रीडिटेशन डॉ रामेन्द्र सिंह , प्रिंसिपल कॉलेज आॅफ फामेर्सी डॉ मोनिका सचदेवा व बीसीए कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ मोहित जिंदल व समस्त विभाग के एचओडी उपस्थित रहे।