गाजियाबाद। अजय कुमार गर्ग इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना सन 1998 मेंनैतिक रुप से उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से हुई थी। स्थापना वर्ष से लगातार कॉलेज अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल रहा है। कॉलेज ने अध्ययनरत छात्रों के जीवन में प्र्रगति हेतु विभिन्न प्रयास किये हैं। इसकी एक झलक कॉलेज द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों एवं सामाजिक उदद्श्यों से सम्बन्धित व्यक्तिगत प्रतिभा को बढ़ाने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन से प्रदर्शित होती है। इसी आदर्श परंपरा को जारी रखते हुए अजय कुमार गर्ग इंजीनियरिंग कॉलेज में 20 अक्टूबर 2023 को रैगिंग की रोकथाम हेतु इंडक्शन प्रोग्राम के तहत कॉलेज में एंटी रैगिंग पतंगबाजी अभियान धूमधाम से मनाया गया। पतंगबाजी समारोह कॉलेज के डायरेक्टर जनरल डॉ. आर. के. अग्रवाल एवं अन्य वरिष्ठ संकाय सदस्यों की फुटबाल मैदान में उपस्थिति के बाद धूमधाम से प्रारम्भ हुआ। लगभग 2000 छात्रों एवं 200 संकाय सदस्यों एवं कर्मचारियों की विशाल उपस्थिति ने समारोह को जीवंत कर दिया। पेशेवर पतंगबाजों के अलावा, लगभग 600 छात्रों और शिक्षकों ने कॉलेज के रैगिंग विरोधी संदेश के साथ सजी हुई विभिन्न रंगों एवं साईज की पतंगों को उड़ाया। जोश एवं देशभक्ति से ओतप्रोत छात्र-छात्राओं ने समारोह को सफल बनाया।
कॉलेज ने विभन्न समारोह जैसे निबन्ध लेखन प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का भी संकाय सदस्यों एवं छात्रों की भागीदारी से इसी उत्साह के साथ सम्पन्न कराये। देश को नई ऊँचाईयों तक ले जाने के लिए संस्था द्वारा छात्रों में अपनी मातृभूमि के सम्मान की भावना हेतु ऐसे कार्यक्रमों का निरन्तर आयोजन किया जाता रहा है। कार्यक्रम में सबसे ऊँची एवं प्रभावी ढंग से पतंग उड़ाने वाले छात्रों को कॉलेज के डायरेक्टर जनरल डॉ. आर.के. अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया।