गाजियाबाद। विद्यार्थियों में देश प्रेम एवं एकता की भावना का विकास करने हेतु गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्रानुसार सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल में जनपदस्तरीय बैंड प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में न्यू एरा पब्लिक स्कूल, श्री गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज, इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल, श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय, डी.ए.वी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल, डी.ए.वी. साहिबाबाद एवं सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल की बैंड टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का आरम्भ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। प्रतियोगिता में सभी टीमों ने देश भक्ति की भावना से ओत-प्रोत गीतों की धुन पर जोश व उत्साह से पूर्ण मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता में सभी टीमों के प्रतिभागी छात्रों का अनुशासन लयबद्व कदमताल देखते ही बनता था। आकर्षक वेशभूषा में कतारबद्ध होकर छात्रों ने अपनी धुनों से दर्शकों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल एवं बालिका वर्ग में ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में डीएवी सेंटनरी पब्लिक स्कूल तथा बालिका वर्ग में गुरू नानक कन्या इण्टर कॉलेज रनर-अप रहे। प्रतियोगिता में विजय रहे छात्र/छात्राओं को ट्रॉफी एवं योग्यता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक के रूप में हरीश चन्द्र शर्मा, अरूण अग्रवाल (तहसीलदार) एवं रवि सिंह (एसीपी) उपस्थित रहे। इस अवसर पर राजेश कुमार श्रीवास (डीआईओएस), वी.के. सिंह (ए.डी.आईओएस), डॉ. अरूण अग्रवाल (तहसीलदार), गम्भीर सिंह (एडीएम सिटी), शुभांगी शुक्ला ( सिटी मजिस्टेÑट), हरीश चन्द्र शर्मा (दिल्ली), कात्याल, रवि सिंह (एसीपी), पूजा, सोनी एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. माला कपूर, उप प्रधानाचार्या डॉ. मंगला वैद एवं स्कूल मैनेजर प्रणव जैन ने सभी प्रतिभागियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।