गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित एचआरआईटी में ग्लोबल पीस फाउंडेशन के साथ मिलकर विश्व शांति पर युवा सर्किल वार्तालाप का आयोजन किया।
एचआरआईटी ग्रुप के चेयरमैन एवं राज्यसभा सांसद डा. अनिल अग्रवाल ने एचआरआईटी की ओर से विश्व शांति में अग्रणीय योगदान देने का आश्वासन दिया। इस आयोजन में एचआरआईटी के वाइस चेयरमैन अंजुल अग्रवाल ने छात्रों को एक और शांतिपूर्ण दुनिया के लिए सक्रिय योगदान करने के लिए प्रेरित किया। जीपीएफ के प्रशासकीय संचालक रूमित वालिया, रंजना शर्मा ने विश्व शांति और कोरियाई सपना पर अपने दृष्टिकोण साझा किया, जिसमें वैश्विक एकता और शांति के महत्व को बढ़ावा दिया गया। टीयर आफ दी अर्थ के निदेशक पल्लव गोपाल और एचआरआईटी के डायरेक्टर जनरल डॉ. वी.के. जैन ने सामाजिक क्षेत्रों में करियर पर चर्चा की। छात्रों को सामाजिक कल्याण में योगदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। ग्लोबल पीस फाउंडेशन प्रोग्राम के डायरेक्टर पूजिता गोस्वामी ने छात्रों को ग्लोबल पीस के महत्व को समझाया व छात्रों को इस क्लब का मेम्बर बनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ आरंभ हुआ। एचआरआईटी समूह के महानिदेशक डॉ. एन.के. शर्मा ने ग्लोबल पीस फाउंडेशन के परिचय के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया व छात्रों को आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया। इसआयोजन के द्वारा एचआरआईटी के छात्र समुदाय में वैश्विक शांति के लिए एक चिंता जगाई है। कार्यक्रम के आयोजन में रिषभ, नंदिनी, नितिका , शुभ, वैभव, प्रेम, स्पर्श व प्रियांशु ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुष्पेद्र, उमेश कुमार सिंह, डा. प्रभाकर, सी. एन सिन्हा, डा. शबनम जैदी व प्रशासनिक अधिकारी अतुल भूषण का विशेष सहयोग रहा।