गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित एचआरआईटी में भविष्य की नवीन तकनीकों को शक्ति प्रदान करने के उद्देश्य से एक सफल संगीत एप विकास वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशाप ने छात्रों पर एक दिलचस्प प्रभाव डाला। इस कार्यशाला का आयोजन ब्रेन मेंटर्स के साथ किया गया था, जिसे ब्रेन मेंटर्स के सीईओ निशान्त, अमित श्रीवास्तव व हरिओम ने कार्यान्वित किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने अपनी विभागीय गाइडेंस के साथ एप्लीकेशन डेवलपमेंट के दुनिया में कदम बढ़ाया। इस वर्कशॉप का प्रमुख उद्देश्य समझदारी से बच्चों को प्रैक्टिकल ज्ञान देने में था और इसे सीखने के लिए उन्होंने रिएक्ट इज की विशेषताओं को समझाने का प्रयास किया। वर्कशॉप का हाईलाइट था जब छात्रों ने अपनी नई ज्ञान को जीवन में लागू करने का अवसर पाया और उन्होंने उसे एक वास्तविक और कार्यात्मक एप्लीकेशन में बदल दिया। एचआरआईटी के वाइस चेयरमैन अंजुल अग्रवाल ने कहा कि सीखने का यह नया तरीका है और हमारे छात्रों को इसका अनुभव करने का अवसर मिला है। हमारे छात्रों को नवीनतम तकनीक के अगले पायदान की ओर ले जाने के निहित एचआरआईटी का कमिटमेंट है।
इस वर्कशॉप के आयोजन में डा. एनके शर्मा (ग्रुप डायरेक्टर), पुष्पेंद्र (एचओडी ईसीई), डॉ. शिवा (एचओडी सीएसई), वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अतुल भूषण, डॉ. शबनम जैदी व रंजना शर्मा के सहयोग रहा।