गाजियाबाद। इन्दिरापुरम में जयपुरिया इंस्टीट्यूट के सामने उत्थान समिति के वालंटियरों ने वृहद् स्वच्छता अभियान चलाया और यहां की सोसाइटीज में रह रहे लोगों को स्वच्छता एवं पर्यावरण के महत्व के विषय में जागरूक भी किया। स्वच्छता अभियान के बाद सभी ने पीपल और नीम के पौधे लगाये। इन पौधों को लगाने का मुख्य उद्देश्य था कि हमें प्रचुर मात्रा में आॅक्सीजन मिले और नीम के औषधीय गुणों से हमारा वातावरण शुद्ध एवं स्वच्छ हो।
उत्थान समिति के चेयरमैन सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि हमें सिर्फ वही पौधे लगाने चाहिए जिनसे वास्तव में समाज को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो और हमारा वातावरण स्वच्छ एवं आॅक्सीजन से भरपूर बने। आज वातावरण में आॅक्सीजन की कमी हो चुकी है जिसकी वजह से अस्थमा और तमाम तरह की साँसों की बीमारियों के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। आसमान में ओजोन लेयर में छेदों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है जो चिंता का विषय है। मौसम में जो बदलाव हो रहे हैं यह एक खतरनाक संकेत है कि हम किस तरह पर्यावरण के प्रति उदासीन हैं। बेमौसम बरसात, अत्यधिक गर्मी-पृथ्वी का तापमान निरंतर बढ़ रहा है, ग्लेशियरों का लगातार समाप्त होना, कई पक्षियों का विलुप्त होना, भयानक बाढ़, आखिरी संदेश है हमारे लिए और यदि हम अब भी नहीं सुधरते हैं तो हमे आने वाले समय में प्रलय के लिए तैयार रहना चाहिए। अभिनव, कीर्ति, महिमा प्रभाकर, मनन महरोत्रा, प्रियांशु सती, शुभी जोशी आदि तमाम लोगों ने इस स्वच्छता और पौधारोपण अभियान में भाग लिया।