गाजियाबाद। रोटरी क्लब आफ दिल्ली ईस्ट एंड, रोटरी क्लब आफ इंदिरापुरम गैलोर, रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद सैफ्रोन, रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद सनरेज, रोटरी क्लब आफ नॉर्थ सेंट्रल की ओर से आरएचएएम फाउंडेशन के सहयोग से विजयनगर सेक्टर-9 स्थित जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कौशांबी स्थित यशोदा सुपर स्पेश्यालिटी अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की। शिविर के दौरान डॉक्टरों की टीम ने बच्चों को अच्छे स्वास्थ्य की जानकारी दी। शिविर के आयोजन में रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3012, रोटेरेक्ट क्लब आफ जयपुरिया स्कूल आफ बिजनेस, इंदिरापुरम, इंटरैक्ट क्लब आफ जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, इंदिरापुरम और गाजियाबाद भार्गव समाज समिति ने सहयोग किया। दो दिवसीय शिविर के पहले दिन कक्षा एक से पांच तक के 550 बच्चों की आंख और दांत आदि की जांच की गई। डॉक्टरों ने बच्चों को रोजाना दांत साफ करने की तरीके बताए। इस मौके पर आरएचएएम के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. धीरज कुमार भार्गव, रोटेरियन दिनेश मित्तल, डॉ. स्कूल के निदेशक डॉ करुण गौड़, रोटेरियन अभिषेक जिंदल, रोटेरियन नरेंद्र सिंह, रोटेरियन योगेश गर्ग आदि उपस्थित थे।