- जनपद में 3808 लक्षण युक्त व्यक्ति मिले, सभी को दी गई दवा की किट
- सबसे से अधिक 2463 मामले बुखार के मिले, स्वाद- गंध खोने वाले मात्र छह
गाजियाबाद। शासन के निर्देश पर पांच मई से शुरू हुए पांच दिवसीय विशेष गृह भ्रमण अभियान के दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने जनपद में 1.37 लाख से ज्यादा घरों पर दस्तक दी। अभियान के दौरान पूरे जनपद में कुल 3808 कोविड से मिलते-जुलते लक्षणों वाले व्यक्ति चिन्हित किए गए। सभी को स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयार कराई गई दवा की निशुल्क किट वितरित की गई। लक्षण युक्त व्यक्तियों में सबसे ज्यादा 2463 व्यक्तियों को बुखार की शिकायत थी। सर्दी, जुकाम-खांसी के लक्षण वाले 1164, सांस लेने में परेशानी की शिकायत करने वाले 120, बुखार के साथ दस्त की शिकायत वाले 55 और स्वाद व गंध खोने की शिकायत करने वाले मात्र छह व्यक्ति मिले। जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) अनुराग भारती ने बताया होम सर्वे के दौरान आशा कार्यकर्ताओं को कुल एक लाख, 37 हजार, 663 घरों में जाने का लक्ष्य दिया गया था। पांच से नौ मई तक चले विशेष अभियान में आशा ने कुल एक लाख, 37 हजार, 224 घरों में गईं। इस दौरान लक्षण युक्त मिले कुल 3808 व्यक्तियों को दवा की मुफ्त किट दी गई। सबसे ज्यादा 1109 लक्षण युक्त मामले जनपद के भोजपुर ब्लॉक में मिले। दूसरे नंबर पर 965 मामले मुरादनगर ब्लॉक में, 911 मामले लोनी ब्लॉक में और सबसे कम 823 मामले रजापुर ब्लॉक में पाए गए। इसी प्रकार बुखार के भी सबसे अधिक 743 मामले भोजपुर ब्लॉक में मिले। 633 मामले मुरादनगर ब्लॉक में, 579 मामले लोनी ब्लॉक में और 508 मामले रजापुर ब्लॉक में मिले हैं। सभी लक्षण युक्त व्यक्तियों को शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार की गई निशुल्क मेडिकल किट उपलब्ध कराने के साथ ही आशा कार्यकर्ताओं ने कोविड के लक्षण और बचाव के तरीकों की विस्तार से जानकारी दी।
जनपद में 40000 मेडिकल किट वितरित की गईं : प्रभारी सीएमओ
प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विश्राम सिंह ने बताया जनपद में जहां आशा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर मेडिकल किट का वितरण किया है वहीं दूसरे माध्यमों से भी अब तक करीब 40000 मेडिकल किट वितरित की जा चुकी हैं। सबसे ज्यादा 29550 मेडिकल किट का वितरण आईडीएसपी से किया गया है। इसके अलावा डीपीआरओ कार्यालय के द्वारा 2850, नगर स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा 4550, डीडीओ कार्यालय द्वारा 2300, आरआरटी द्वारा 80 और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा कुल 150 मेडिकल किट वितरित की हैं।