देहरादून। यहां गुजराड़ा गांव में नवजन चेतना केन्द्र द्वारा चलाए जा रहे पठन-पाठन कार्यक्रम में आने वाले बच्चों ने शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया। बच्चों ने इस अवसर पर बच्चों ने शिक्षकों से संबंधित अपने श्रद्धापूर्ण विचार रखने के साथ-साथ शिक्षक दिवस से जुड़ी कई कविताएं सुनाई और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। बच्चों की इस प्रस्तुति के बाद केन्द्र के संचालकों द्वारा बच्चों को सूक्ष्म जलपान भी वितरित किया गया। बच्चों का अपने शिक्षकों का सम्मान करते हुए अपने हाथ से बनाए उपहार भी शिक्षकों को दिए। इस अवसर पर बच्चों को नियमित शिक्षा देने वाले शिक्षक रमेश पेटवाल, नरेश पलासी और आंचल मंगई ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में जयप्रकाश शर्मा और सुधांशु रस्तोगी मौजूद रहे। उन्होंने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की और आशीर्वचन दिए। केन्द्र के संचालक मंडल के सदस्य महमूद अली और मुख्य संचालक कमल सेखरी ने कार्यक्रम के अंत में बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया।