गाजियाबाद। वेव सिटी गाजियाबाद में स्थित हिन्द स्वराज स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर टाटा बिल्डिंग इंडिया कंपनी ने स्कूल में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। उत्कृष्ट निबंध लिखने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया तथा प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। सभी छात्रों ने अपनी कक्षाओं को सजाया तथा अपने शिक्षकों को पुष्प देकर उनका अभिवादन किया। इस अवसर पर छात्रों ने भाषण, कविता, गाना, डांस के साथ-साथ अपने अध्यापकों की नकल करके सभी को खूब हंसाया। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉली चौधरी ने बच्चों को शिक्षक दिवस के महत्व के बारे में बताया। विद्यालय के प्रबंधक संदीप चौधरी ने सभी अध्यापकों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिये धन्यवाद दिया और उनकी सराहना की। भारत में शिक्षक दिवस 5 सितंबर यानी हमारे पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर मनाया जाता है। भारत के पूर्व राष्ट्रपति होने के अलावाए डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक विद्वान, शिक्षक और दार्शनिक थे। ऐसा कहा जाता है कि यह दिन तब अस्तित्व में आया जब उनके कुछ छात्रों ने उनका जन्मदिन मनाने का फैसला किया और उन्होंने कहा कि उन्हें अपना जन्मदिन मनाने के बजाय इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाना चाहिए और सभी शिक्षकों के प्रति सम्मान दिखाना चाहिए।