गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण की लहर ने पूरे देश में कहर बरपा रखा है। अस्तपालों में इलाज कराने को लेकर मारामारी मची हुई है। कहीं आक्सीजन की किल्लत है तो किसी को अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा है। आपदा के इस समय में हर कोई मदद की दरकार कर रहा है। ऐसे में कई सामाजिक संगठन अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वाह करते हुए लोगों की मदद कर रहे हैं। ऐसी ही एक सामाजिक कार्यकर्ता एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के आईटी प्रभाग के पूर्व सह प्रभारी अंबर स्वामी हैं। पिछले वर्ष भी कोरोनाकाल के दौरान उन्होंने जिस तरह से लॉकडाउन में लोगों को खाना आदि देकर उनकी सहायता की और युवाओं को रोजगार की समस्या को देखते हुए कई वेबीनार का आयोजन किया। उसी तरह कोरोना की दूसरी लहर में भी वे लोगों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। अंबर स्वामी एवं इसरा इंडिया सामाजिक संस्थान ने मिलकर हेल्पलाइन नंबर 8595101101 जारी किया है। इस नंबर पर लोग अपनी समस्या बता रहे हैं। हॉस्पिटल में बेड, आॅक्सीजन, प्लाज्मा डोनर व एंबुलेंस आदि की समस्या को लेकर लोग रोजाना 40 से 50 कॉल प्रतिदिन कर रहे हैं। अंबर स्वामी ने बताया कि इस कार्य में मदद करने के लिए बड़ी संख्या में स्वयंसेवक भी लगे हुए हैं और वे हर संभव सहायता लोगों की कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हेल्पलाइन नंबर पर आने वाली कॉल में से 75 प्रतिशत लोगों की समस्याओं का समाधान अभी कर पा रहे हैं। उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही प्रत्येक कॉलर की समस्या का समाधान किया जाएगा। अबंर स्वामी ने बताया कि जब तक कोविड-19 के केस कम नहीं होंगे, तब तक यह सेवा जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि जरूरतमंदों की सेवा करने से बड़ा कोई कार्य नहीं होता है।