लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत सरकार द्वारा एलपीजी सिलेंडर के मूल्य में 200 रुपये की कटौती तथा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 75 लाख नए रसोई गैस कनेक्शन का वितरण प्रारम्भ करने के निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि भारत सरकार का यह निर्णय रक्षाबन्धन के पावन पर्व पर देश व प्रदेश की मातृशक्ति को प्रधानमंत्री का उपहार है। उन्होंने कहा कि रसोई गैस के दामों में कटौती से प्रदेश के आमजन को बहुत राहत मिलेगी। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केन्द्रीय कैबिनेट ने 30 अगस्त, 2023 से देशभर के सभी बाजारों में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेण्डर की कीमत में 200 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती का निर्णय लिया है। इससे सभी एलपीजी उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। यह भी उल्लेखनीय है कि यह कटौती प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मार्च, 2023 में प्रदान की गई 200 रुपये की सब्सिडी के अतिरिक्त होगी।