- केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने की शिरकत
- प्रधानमंत्री मोदी की दूर दृष्टी व सोच का ही परिणाम है कि जो आज भारत चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर है: पीयूष गोयल
- मोदी और योगी के कुशल नेतृत्व में देश—प्रदेश लगातार नये—नये आयाम गढ़ रहा है: केशव प्रसाद मौर्य
- रोजगार मेले में लगभग 5100 अभियार्थियों द्वारा पंजीकरण व लगभग 207 कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया
- गाजियाबाद। एचआरआईटी कैम्पस, मुरादनगर में राज्यसभा सांसद डॉ.अनिल अग्रवाल द्वारा सांसद रोजगार मेले का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री (कपड़ा मंत्री, वाणिज्य और उद्योग मंत्री और उपभोक्ता मामले, खाद्य, सार्वजनिक वितरण मंत्री) पीयूष गोयल व उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सलामी दी गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों एवं अतिथियों को एचआरआईटी के वाइस चेयरमैन अंजुल अग्रवाल द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। आयोजकों द्वारा अतिथियों को विशाल पुष्प माला पहनाकर अभिनन्दन किया गया। राज्यसभा सांसद डॉ.अनिल अग्रवाल द्वारा स्वागत भाषण देते हुए सभी अतिथियोंं, कम्पनियों के प्रतिनिधियों, भाजपा कार्यकर्ताओं, मीडिया बंधुओं तथा आए हुए सभी अभ्यार्थियों का कार्यक्रम में पधारने के लिए आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। सांसद अनिल अग्रवाल ने बताया कि सांसद रोजगार मेला में लगभग 5100 अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकरण कराया गया है और इस कार्यक्रम में लगभग 207 कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया है।
- केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अपने उद्बोधन में कहा कि जो कम्पनियां अभ्यार्थियों को रोजगार देने के लिए उपस्थित हुई हैं मै सर्वप्रथम उनका दिल की गहराइयों से स्वागत करते हुए आभार प्रकट करता हूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की दूरदृष्टी सोच का ही परिणाम है कि जो आज भारत चहुंमुखी विकास के मार्ग पर अग्रसर है। उनके अथक परिश्रम का ही परिणाम है कि अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में जल्द ही भारत तीसरे पायदान पर आने वाला है। पिछले 9 वर्षों में केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा जो सोच विकसित की है उसका ही परिणाम है कि आज हमारा देश विकास और उन्नति में नये—नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इंफ्रास्ट्रक्चर पर जो निवेश हुआ है वह पिछली सरकारों में नहीं हुआ है। उत्तर प्रदेश जैसे बीमारू राज्य को चमकाने का श्रेय पीएम मोदी व सीएम योगी को ही जाता है। उनके द्वारा कानून व्यवस्था में किये गये सुधारों के कारण ही आज उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन गया है। देश के 20 से अधिक राज्यों में जी—20 के तहत विदेशी कम्पनियां यहां निवेश कर रही हैं। देश की अर्थव्यवस्था बढ़ाने में पीएम मोदी ने अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने उद्योग, विकास, रोजगार, डिजिटल क्षेत्र सहित सभी में विकास कराने हेतु अनेक लाभकारी, कल्याणकारी योजनाओं को जन—जन तक पहुंचाने का कार्य भी किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा, बसपा आदि सरकारों में नौकरियों सहित अन्य मामलों में खूब भ्रष्टाचार हुए हैं जिसके कारण लोगों को नौकरियां पाने के लिए दर—दर भटकना पड़ता था। आज पीएम मोदी के प्रयासों के कारण ही रोजगार मेला के अन्तर्गत सक्षम युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो रहा है। 80 लाख करोड़ रुपए के लक्ष्य के उत्पादन के तहत सभी युवाओं को रोजगार मिलेगा। मेजर ध्यानचंद जयंती के उपलक्ष्य पर उन्होंने नीरज चौपड़ा व शतरंज खिलाड़ी पराग की प्रशंसा करते हुए सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत लगातार नये—नये आयाम गढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश उन्नति के पथ पर निरंतर अग्रसर है। जिस प्रदेश को बीमारू और क्राइम प्रदेश के नाम से जाना जाता था आज वह प्रदेश शांति, सद्भावना के लिए जाना व पहचाना जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कारण ही देश विश्वगुरू बनने की दिशा में अग्रसर है। उन्हीं के प्रयासों से विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र में भारत आज टॉप पर है। उन्हीं के प्रयत्नों के कारण सफलता के नये कीर्तिमान स्थापति होते जा रहे हैं। गरीबों, किसानों, जरूरतमंदों, युवाओं, वृद्धों, बेसहारों सहित सभी लोगों के बारे में सोचते हुए नयी—नयी लाभकारी एवं कल्याण कारी योजनाऐं लाते है और उन्हें जन—जन तक पहुचाते हुए धरातल पर साकार करते हैं। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों द्वारा सभी अतिथियों को मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया। इस रोजगार मेले में पेटीएम, एचडीएफसी, पारले एग्रो, डेन्सी, एसीई लिमिटेड, एसीसी सीमेन्ट, टाटा मोटर्स, बजाज मोटर्स, एन आई आई टी फाउडेशन, युनीकेम फामेर्सी, श्रीराम पिस्टन सुबरोज, बजाज कैपीटल, बोनम सोफटवेयर, कोन्टीनेन्टस कार्बन, कॅपीटल, एफईएन, जाना स्मोल फाइनेन्स, आदि कम्पनियों ने भाग लिया। कम्पनियों से आये एचआर ने पहले प्रतिभागियों के इंटरव्यूह लिये इसके बाद ग्रुप डिस्कशन में उत्तीर्ण प्रतिभागियों को लेटर आफ इन्टेन्ट / अपोइन्टमेन्ट लैटर दिये। कम्पनियों से आये सभी एचआर को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसमें 10वी, 12वी, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट छात्र बीकोम, बीटेक, एमटेक, एमबीए, एमसीए, बीबीए, बीसीए होटल मैनेजमेन्ट, डिप्लोमा इन्जीनियरिंग, एलएलबी, डीफार्मा, बीफार्मा, एमफार्मा आदि पाठयक्रमों के छात्रों ने प्रतिभाग लिया। इस मेले को सफल बनाने में एचआरआईटी ग्रुप के महानिदेशक डा. वीके जैन, ग्रुप निदेशक डा. एनके शर्मा, डीन एकेडिमिक डा. हरीश तलुजा, टीएनपी हेड शैलेन्द्र सोनी, निदेशक डा. निर्दोष अग्रवाल, निदेशक डा. राम कुमार राय, निदेशक सीएन सिन्हा, डा. अनिल कुमार, डा. एम के जैन, डा. नवनीत शर्मा, डा. पूजा अरोरा, डा. शद्वी सूद, मिस रंजना शर्मा, डा. शबनम जैदी, डा. अरविन्द राठोर, गौरव शर्मा, विनोद कुमार, पुष्पेन्द्र शर्मा, राज कुमार तेवतिया, सचिन कोशिक, अल्का बंसल, धर्मेन्द्र सिंह, प्रभाकर मिश्रा, डा. रूपांजली आचार्य, गुरविन्द कंसल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अतुल भूषण सहित सभी शिक्षकों व संस्था में कार्यरत कर्मचारियों का योगदान रहा। इस अवसर पर मुख्य रूप से विधायक सदर अतुल गर्ग, विधायक साहिबाबाद सुनील कुमार शर्मा, विधायक मुरादनगर अजित पाल त्यागी, विधायक धौलाना धर्मेश तोमर, एमएलसी दिनेश गोयल, जिलापंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, भाजपा के पश्चिम उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र शिशौदिया, अनिल बलूनी, पूर्व मंत्री बालेश्वर त्यागी, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, भाजपा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान, गोपाल अग्रवाल, पूर्व मेयर आशा शर्मा, भाजपा नेता संजीव गुप्ता, परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल, संजीव गुप्ता, पूर्व एमएलए सुदेश शर्मा, पूर्व विधायक कृष्ण वीर सिंह सिरोही, एकेटीयू के वाइस चासंलर डा. जे पी पांडेय, डीपीएसएचआरआईटी कैम्पस की मैनेजिंग डायरेक्टर वैशाली अग्रवाल सहित भाजपा नेता, पार्षद सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रशासनिक अधिकारियों में पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक, डीसीपी निपुण अग्रवाल, सिटी मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला, परियोजना अधिकारी प्रदीप नारायण दीक्षित सहित जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, निगम प्रशासन सहित अन्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।