गाजियाबाद। लोनी स्थित प्राथमिक विद्यालय मधुबन चौक में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों, अध्यापकों, गणमान्य लोगों एवं अभिभावकों के स्वागत के पश्चात देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम क्षेत्र में प्रभात फेरी निकली गयी। उसके बाद गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और राष्टÑ गान हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद गर्ग ने की। विद्यालय के बच्चों ने देश प्रेम से सम्बन्धी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ देशभक्ति गीत, नाटक आदि प्रस्तुत किये। कुमारी अनामिका ने इंग्लिश स्पीच greatest day for INDIANS पर विचार रखे।
इस अवसर पर बच्चों ने टीचर्स के साथ मिलकर देश प्रेम के विभिन्न नारे लगाये और जन जागरण को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के समबन्ध में जागरूक किया हर घर तिरंगा!! घर घर तिरंगा!! सभी ने सामूहिक रूप से पंच प्रण प्रतिज्ञा ली।
प्रधानाध्यापक अब्दुल कादिर ने इस मौके पर बताया कि देश की आजादी की 76 वीं वर्षगांठ को केन्द्र सरकार द्वारा विशेष रूप से मनाने की योजना बनाकर देश की आजादी में बलिदान देने वाले शूरवीरों का सम्मान बढ़ाने का कार्य किया गया है । प्रदेश सरकार की मिशन प्रेरणा, निपुण भारत आदि शैक्षिक योजनाओं को अभिभावकों एवं आमजन से साझा किया। साथ ही डीबीटी के मध्यम से भेजी जाने वाली धनराशि पर चर्चा की। पुष्पा रानी व सोनिया ने स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष में अपने विचार साझा किये ।आजादी का महत्व भी बताया और अभिभावकों को अपने बच्चों को विद्यालय भेजने पर जोर दिया । इस सुअवसर पर गुलशन बेगम, शशि बंसल, दीपिका शर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। सन्दीप, पूनम, सरोजपाल, बबीता एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने इस आयोजन की सराहना की। अन्त में प्रधानाध्यापक अब्दुल कादिर ने सभी का आभार व्यक्त किया।