गाजियाबाद। आजमगढ़ के शिक्षक और प्रधानाचार्य की बिना जाँच के गिरफ्तारी के विरोध में आई.एस.एफ.आई. के सभी विद्यालयों द्वारा जागरूकता दिवस के रूप में एक दिवसीय सांकेतिक बंद का आह्वान किया, जिसके अन्तर्गत सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल के सभी सदस्यों ने अपने दाहिने हाथ पर काली पट्टी बाँधकर प्रदर्शन किया एवं दिवंगत छात्रा की आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा। उल्लेखनीय है कि इंडीपेन्डेन्ट स्कूलस फैडरेशन आॅफ इण्डिया डिस्ट्रिक्ट गाजियाबाद के अध्यक्ष और विद्यालय के चेयरमैन डॉ. सुभाष जैन, डायरेक्टर प्रिंसिपल, डॉ. माला कपूर, डायरेक्टर डेवलपमेन्ट,
नमन जैन, उपप्रधानाचार्या, डॉ. मंगला वैद एवं स्कूल प्रबंधक प्रणव जैन ने विद्यालयों में बच्चों में बढ़ती अनुशासन हीनता और बिगड़ती मानसिकता पर चिंता व्यक्त करते हुए उसके समाधान पर चर्चा की तथा डॉ. सुभाष जैन ने कहा कि अनुशासन छात्र जीवन में आवश्यक है और अनुशासन युक्त वातावरण ही बच्चों के विकास के लिए नितान्त आवश्यक है, जिससे उनके जीवन को सुदृढ़ और चरित्रवान बनाया जा सके।