- व्यापक मानव तस्करी, पशुओं पर होने वाले अत्याचार एवं गौहत्या पर रखे विचार
गाजियाबाद। राजधानी युवा संसद के सहयोग से सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल के प्रांगण में दो दिवसीय सजग युवा मंच 4.0 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा. किरोड़ी लाल मीना (सांसद राज्यसभा), विशिष्ट अतिथि अश्विनी उपाध्याय (सर्वोच्च न्यायालय के प्रसिद्ध अधिवक्ता) एवं विद्यालय के चेयरमैन डा. सुभाष जैन, डा. माला कूपर (प्रधानाचार्या), डा. मंगला वैद (उपप्रधानाचार्या), नमन जैन (डायरेक्टर डवलेपमेंट), प्रणव जैन (स्कूल मैनेजर) द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। सजग युवा मंच 4.0 का आयोजन छात्र-छात्राओं को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग एवं कर्तव्यनिष्ठ नागरिक बनने की जागरूकता के उद्देश्य से किया जाता है। इस कार्यक्रम में अश्विनी उपाध्याय द्वारा छात्र-छात्राओं को भारत के संविधान एवं भारत के इतिहास से सम्बन्धित ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक शब्दों के साथ प्रोत्साहित किया गया। सजग युवा मंच 4.0 ने आठ समितियों का गठन किया। जिसमें विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जायेगी। जिनमें से प्रमुख लोकसभा समिति, भारत में जनसंख्या नियन्त्रण कानून पर विचार-विमर्श, व्यापक मानव तस्करी, पशुओं पर होने वाले अत्याचार एवं गौहत्या पर विचार- विमर्श इत्यादि पर चर्चा की जायेगी। इस कार्यक्रम में प्रमुख विद्यालयों के लगभग 600 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया है। कार्यक्रम का समापन 5 अगस्त 2023 को चयनित छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करके किया जायेगा। - 600 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रमुख मुद्दों पर किया विचार-विमर्श