गाजियाबाद। करहैड़ा गांव में भीषण बाढ़ के चलते लोगों के सामने अब पेट भरने की समस्या खड़ी हो गई है। हालांकि नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के लोगों के लिए भोजन-पानी, आश्रय स्थल की व्यवस्था की गई है, इसी के साथ अब सामाजिक संस्थाएं भी लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। कोरोनाकाल के दौरान आक्सीजन व भोजन का लंगर लगाने वाली सिख संगत ने करहैड़ा गांव में पहुंचकर लोगों का खाने-पीने का सामान वितरित किया। सरदार इन्द्रजीत सिंह टीटू ने बताया कि परमात्मा की दी हुई शक्ति के हिसाब से सभी सामाजिक संस्थाओं को ऐसे वक्त में लोगों की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए। वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह। गुरु नानक नाम चढ़दी कला तेरे भाने सरबत का भला, जिसके सिर ऊपर तू स्वामी सो दुख कैसा पावे। इस मौके पर इंद्रजीत सिंह टीटू (प्रधान गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा), सरदार जगमोहन सिंह, (प्रधान गुरुद्वारा गांधीनगर), सरदार जसवीर सिंह सलूजा (वीर दी हट्टी वाले), सरदार मंजीत सिंह सेठी (उपाध्यक्ष राजनगर सेक्टर-10), जगमोहन कपूर (सचिव गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा), सेवादार बॉबी सिंह, सौरभ गौतम आदि मौजूद रहे।