गाजियाबाद। बाढ़ के चलते हिंडन किनारे बसे गांवों में हालात बद से बदतर हैं। बाढ़ग्रस्त गांवों व कॉलोनियों से लोगों को निकाल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाकर उनके खाने-पीने, रहने व सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। मेयर सुनीता दयाल ने चार दिन के भीतर दो बार बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में जाकर नगर निगम व पार्षदों द्वारा की राहत व्यवस्था का जायजा लिया है। मंगलवार को भी महापौर सुनीता दयाल कम्पोजिट विद्यालय करहैड़ा पहुँची और बाढ़ ग्रस्त लोगों से मुलाकात कर उनसे व्यवस्थाओं के बारे में फीडबेक लिया। लोगों द्वारा मेयर को बताया गया कि यहां भोजन, रुकने, नहाने, सोने, शौचालय की अच्छी व्यवस्था है और छोटे बच्चों के लिए दूध भी मिलता है लेकिन हमारे घर सुरक्षित रहें यह चिंता सताई जा रही है। महापौर सुनीता दयाल ने उनको बताया कि लगातार हमारे लोग आपके घर की तरफ ध्यान रखे हुए हैं पहले से कुछ पानी उतरा है और बहुत जल्द पानी उतरते ही आप अपने घर में पहुचेंगे। बाढ़ में घरों से न निकलने वाले लोगो से महापौर ने घर से निकलने की अपील की है। महापौर कंपोजिट विद्यालय पहुँची तो पता चला कि कुछ लोग अपना घर छोड़कर बाहर नहीं आ रहे हैं जिससे कभी भी कोई भी हादसा होने का डर है। लगातार प्रशासन उनसे कह रहा है लेकिन वे लोग अपने घर छोड़कर बाहर नहीं आ रहे हैं।