- पहले दिन भारी वर्षा के बीच रही बच्चों की भारी मौजूदगी, बच्चों को बांटे गए ट्रेक सूट
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के गांव गुजराड़ा में स्थित नवजन चेतना के जनचेतना केन्द्र में एक माह के ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद फिर से पठन-पाठन का कार्य शुरू हो गया है। पहले दिन तेज बारिश के बावजूद 23 बच्चे केन्द्र में आए। अध्यापक, विशेष अतिथि भी केन्द्र में आए। पहले दिन बच्चों को वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार एवं साहित्यक लेखक रवि अरोड़ा द्वारा संचालित दर्शन पब्लिक स्कूल के ट्रेक सूट दिए गए और इसके साथ-साथ उन्हें सूक्षम जलपान भी दिया गया। केन्द्र के प्रत्येक कार्यों में शरीक रहने वाले सुभाष सैनी, रमेश पेटवाल, अध्यापिका रचना बहल, कंप्यूटर प्रभारी मानसिंह रावत मौजूद रहीं। केन्द्र के संचालक कमल सेखरी ने सभी मेहमानों के सहयोग से बच्चों को ट्रेक सूट का वितरण किया। उपस्थित बच्चों में पांच-पांच ट्रेक सूट सभी ने वतरित किए। कमल सेखरी ने बताया कि केन्द्र सुचारू रूप से चलेगा, लगभग डेढ़ सौ ट्रेक सूट उनके पास हैं, जिन्हें वे अन्य एनजीओ में पढ़ने वाले बच्चों में वितरित करेंगे।