- आयकर विभाग द्वारा आयोजित 7वें रोजगार मेले में अभ्यार्थियों को बांटे गये नियुक्ति पत्र
गाजियाबाद। आयकर विभाग, गाजियाबाद द्वारा पडित दीनदयाल उपध्याय आडीटोरियम, नेहरू नगर, गाजियाबाद में शनिवार को भारत सरकार द्वारा आयोजित रोजगार मेला अंतर्गत का 7वें रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सभी नव नियुक्त अभ्यर्थियों को संबोधित एवं उनसे संवाद डिजिटल कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह (सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय व नागरिक उड्डयन मंत्रालय) ने नव नियुक्त 51अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
मुख्य अतिथि वी.के.सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमेशा देश में युवाओं के लिए रोजगार सृजन और स्वरोजगार को सर्वोच्च महत्व दिया है और तदनुसार केंद्र सरकार उन सभी नीतियों और कार्यक्रमों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है जिनका उद्देश्य देश में उत्पादक क्षमता, नवाचार और उत्पादन को बढ़ाना है। रोजगार मेला देश में युवाओं की आकांक्षाओं की पूर्ति और उनके सशक्तिकरण के लिए प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक अभिनव कदम है। रोजगार मेले से रोजगार सृजन में एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करने और युवाओं को नए भारत के लिए माननीय प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप राष्ट्र निर्माण में उनकी प्रत्यक्ष भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करने की उम्मीद है। देश के 44 शहरों में रोजगार मेलों का आयोजन किया गया जिसमें देश भर में विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के नए नियुक्त लोगों को 70 हजार से ज्यादा नियुक्ति पत्र वितरित किये गए। मिशन मोड भर्ती अभियान के परिणामस्वरूप सरकार में 10 लाख नौकरियां भरने की उम्मीद है। 7 वें रोजगार मेलों के तहत अब तक 500000 नियुक्ति पत्र वितरित किये जा चुके हैं। केंद्र सरकार के विभागों और सहायक राज्य सरकारों/केंद्र शासित प्रदेशों में भर्तियां तेजी से हो रही हैं। केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर अब हर महीने लगभग एक लाख उम्मीदवारों की भर्ती करने में सक्षम हैं। इस रोजगार मेले में गाजियाबाद में भी 51 नियुक्ति पत्र सांसद जनरल डॉ. वी.के. सिंह ने लाभार्थियों को वितरित किए। इस अवसर पर प्रधान आयकर आयुक्त गाजियाबाद प्रमिला शरण, प्रधान आयकर आयुक्त नोएडा सुलेखा वर्मा, प्रधान आयकर आयुक्त राधे श्याम अपर/संयुक्त आयकर आयुक्त प्रमोद कुमार, सीता, प्रवीन कुमार, यश पाल चावला, मोहन लाल जोशी, यदुवंश यादव, उप आयकर आयुक्त सौरभ कुमार, ज्ञानेश झा, मयंक कुमार, आयकर अधिकारी विवेकानंद, प्रुनेन्दु, मनीष कुमार, अर्चना पांडे, संध्या मौर्या, सुषमा सिंघल, अरुण कुमार, अन्य आयकर विभाग के सदस्यों नीरज कुमार त्रिपाठी, विवेक कुमार, राकेश शाह, जितेंद्र सिंह, दीपक कुमार, अरविंद राणा, सुधीर यादव, संतोष कुमार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन आयकर अधिकारी दिलीप सिंह राजावत व संयुक्त आयकर आयुक्त प्रवीन कुमार ने किया।