लखनऊ। सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है। शुक्रवार को मीडिया को जारी बयान में अखिलेश यादव ने कहा कि जो स्वास्थ्य सेवाएं सपा सरकार ने प्रदेश में लागू की थीं उन्हें योगी सरकार ने बर्बाद कर दिया। उत्तर प्रदेश में भाजपा का कुप्रबंधन तथा भ्रष्टाचार जगजाहिर है। कोरोना संक्रमण को लेकर स्थिति इतनी भयवाह हो गई है कि शहरों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना बड़े स्तर पर मामले सामने आ रहे हैं। गांवों में कोरोना का विस्तार होने से भयंकर स्थिति उत्पन्न हो गई है। गांवों में स्वास्थ्य सेवाएं ठप पड़ी हैं। ग्रामीण बिना इलाज के दम तोड़ रहे हैं। दिनोंदिन हालात बिगड़ते जा रहे हैं। न तो कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या कम हो रही है और न ही मरने वालों की। प्रदेश की भाजपा सरकार सिर्फ आंकड़ों की बाजीगरी कर रही है। हकीकत आंकड़ों से बहुत परे है। अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री चाहें जो दावे करें हकीकत में कोरोना से संक्रमित मरीज अस्पतालों के चक्कर लगा रहे हैं और एंबुलेंस में या स्ट्रेचर में इलाज हो रहा है। आॅक्सीजन के अभाव में मरीज दम तोड़ रहे हैं। प्रदेश की जनता देख रही है कि भाजपा सरकार में उसकी जिंदगी से कैसे खिलवाड़ हो रहा है। अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अपनी सरकार के समय में 108, 102 एंबुलेंस सेवाओं को को शुरू किया था जिसे योगी सरकार ने इस सेवा को ध्वस्त कर दिया है। रायबरेली और गोरखपुर में एम्स के लिए जमीन सपा सरकार ने दी थी और भाजपा सरकार चालू तक नहीं कर सकी। सपा सरकार द्वारा बनाए मेडिकल कॉलेजों के नाम बदलने के सिवाय नए मेडिकल कॉलेज की नींव तक नहीं रखी?