गाजियाबाद। डी.पी.एस.इंदिरापुरम् ने कक्षा नवीं और दसवीं के छात्रों को आवश्यक जीवन कौशल से लैस करने और उन्हें व्यक्तिगत और शैक्षणिक सफलता की दिशा में मार्गदर्शन करने के प्रयास में एक लक्ष्य निर्धारण और समय प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया। छात्रों ने लक्ष्य निर्धारण और टाइम मैनेजमेंट को काफी तल्लीनता से सीखा। सुश्री साक्षी खन्ना, पी.जी.टी.(मनोविज्ञान) ने वर्कशॉप में एक आकर्षक और इंटरैक्टिव सत्र की अध्यक्षता करते हुए छात्रों को स्मार्ट लक्ष्यों की अवधारणा से परिचित कराया, जिससे उन्हें स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करने और उनकी उपलब्धि की दिशा में प्रगति पर नजर रखने के महत्व को समझने में मदद मिली। इसके अलावा छात्रों को समय प्रबंधन के आइजनहावर मैट्रिक्स के बारे में बताया गया, जिससे वे अपने महत्व और तात्कालिकता के आधार पर कार्यों को प्राथमिकता दे सकें। कार्यशाला के बारे में डी.पी.एस. इंदिरापुरम् की प्रिंसिपल सुश्री प्रिया जॉन ने कहा कि लक्ष्य निर्धारण और समय प्रबंधन आवश्यक कौशल हैं जो हमारे छात्रों को उनकी व्यक्तिगत और शैक्षणिक गतिविधियों में बहुत लाभ पहुंचाएंगे। हमारा उद्देश्य उन्हें अपने भविष्य को नियंत्रित करने के लिए सशक्त बनाना हैं। इस कार्यशाला ने हमारे छात्रों को उच्च लक्ष्य रखने और अपनी आकांक्षाओं के प्रति लगन से काम करने के लिए प्रेरित किया है।