बागपत, (उत्तर प्रदेश)। बड़ों की लापरवाही से चार बच्चों की दम घुटने से मौत होने का समाचार मिला है। दरअसल खेकड़ा थाना क्षेत्र के सिंगौलीतगा गांव में एक कार में खेलते समय सेंट्रल लॉक लग जाने से चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरा गमगीन है। एक बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी अनुसार गांव के ही रहने वाले हैप्पी के घर के प्रांगण उनकी गाड़ी टाटा टिगोर खड़ी थी। दिन मेंं पड़ोस के पांच बच्चे खेलते हुए गाड़ी का गेट खोलकर उसमें बैठ गए और खेलने लगे। बच्चों के खेलने के दौरान अचानक कार का सेंट्रल लॉक लग गया। पांचों बच्चे कार के अंदर फंस गए। बच्चों ने बाहर निकलने के लिए खूब शोर मचाया लेकिन उनकी आवास कार से बाहर नहीं आ सकी। इतना ही दोपहर का वक्त और गर्मी के चलते ग्रामीण भी अपने-अपने घरों पर थे। जब काफी देर तक बच्चे घर नहीं आए तो उनके परिजन वहां पहुंचे तो कार में बच्चों को अचेत अवस्था में देख उनके पैरों तले से जमीन निकल गई। कार के मालिक हैप्पी को बुलाकर कार खुलवाई। बताया गया है कि कार से संदीप की आठ वर्ष की बेटी दीपा व वर्ष की बेटी वंदना के साथ विकास के आठ वर्ष के बेटे अक्षय तथा चार वर्षीय कृष्णा बेदम पड़े थे। ग्रामीण गोद में उठाकर उन्हें डॉक्टर के पास ले गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया जबकि प्रशांत के आठ साल के बेटे शिवांग को गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती कराया गया है। इस हादसे को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाए हैं। सूत्रों का कहना है कि ग्रामीण इस हादसे का जिम्मेदार कार मालिक को मान रहे हैं। हालांकि इस पूरे प्रकरण को लेकर अभी पुलिस कुछ कह नहीं पा रही है।