गाजियाबाद। आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इस वर्ष के अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2023 की थीम हर आंगन योग एवं वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग रखा गया। जनपद गाजियाबाद में उत्साह, उल्लास, उमंग के साथ हर आंगन योग एवं वसुधैव कुटुम्बकम के लिए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 के उपलक्ष्य पर सामुदायिक हिन्ट रेडियो केन्द्र द्वारा सेमका के सहयोग से कविनगर जे ब्लॉक के पार्क में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारतीय योग संस्थान के योग साधकों ने योगा कराकर पुरुषों एवं महिलाओं को योग करने के फायदे के बारे में विस्तार से बताया। हिन्ट रेडियो के प्रबंध निदेशक सामंत सेखरी ने बताया कि पिछले कई दिनों से सेमका के साथ मिलकर योग को लेकर जनजागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा था। लोगों के बीच जाकर हिन्ट रेडियो की टीम ने योग से निरोग रहने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हिन्ट रेडियो द्वारा समय-समय पर जागरुकता कार्यक्रम करती रहती है। टीबी मुक्त भारत अभियान में भी हिन्ट रेडियो ने अहम भूमिका निभाई थी। गाजियाबाद व आसपास के ग्रामीण व सुदूर क्षेत्रों में जाकर लोगों को योग के बारे में जानकारी दी गई। योग दिवस के मौके पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों ने सहभागिता की। हिन्ट रेडियो की ओर से महमूद अली, अंजली वर्मा व शिवम शर्मा ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जबकि भारतीय योग संस्थान के योग गुरु कृष्ण कुमार अरोड़ा, संगीता बंसल, अंजली पांडेय, मधु डोरा, रेनू गोयल, लक्ष्मी सोमानी, अनुराधा सोमानी मुकेश भार्गव, राजपाल त्यागी, अंजु छब्बर, आभा गोयल आदि ने योग कार्यक्रम में भाग लिया।