हापुड। जनपद में शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि पीएमएसएमए दिवस पर जनपद में दस्तोई रोड स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय के साथ ही गढ़ रोड, हापुड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिंभावली ब्लॉक में सिखेड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गढ़मुक्तेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, धौलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और सपनावत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बृहद स्तर पर गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच की जाती है। इस आयोजन का मूल उद्देश्य समय रहते हाई रिस्क प्रेगनेंसी (एचआरपी) चिन्हित और चिकित्सकीय प्रबंधन करना है ताकि मातृ-शिशु मृत्यु दर पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके और मातृ – शिशु स्वास्थ्य बेहतर हो सके।
सीएमओ डा. सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि पीएमएसएमए का आयोजन हर माह एक, नौ, 16 और 24 तारीख को किया जाता है, एक जून, 2023 को आयोजित पीएमएसएमए के दौरान जनपद में कुल 201 गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) की गई और 72 को अल्ट्रासाउंड जांच के लिए रेफर किया गया। इनमें से 45 लाभार्थियों के लिए क्यूआर कोड भी जनरेट कर दिए गए। क्यूआर कोड के जरिए लाभार्थी निजी अल्ट्रासाउंड की निशुल्क सुविधा प्राप्त कर सकेंगी और अल्ट्रासाउंड केन्द्र को क्यूआर कोड से भुगतान प्राप्त होगा। क्यूआर कोड एक माह के लिए मान्य होता है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतीश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जनपद हापुड़ में अप्रैल और मई माह के दौरान कुल 2196 प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) की गईं। इनमें से 1951 एएनसी गर्भकाल की दूसरी और तीसरी तिमाही में हुई हैं। उन्होंने बताया – यह सरकार की उच्च प्राथमिकता वाला कार्यक्रम है, सभी गर्भवती प्रसव पूर्व जांच अवश्य कराएं। अभियान के तहत प्रशिक्षित चिकित्सक की देखरेख में अल्ट्रासाउंड, रक्त- यूरिन जांच, रक्तचाप और मधुमेह जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। वर्ष 2022-23 में जिले में अभियान के तहत कुल 11,174 गर्भवती ?की प्रसव पूर्व जांच की गई, दूसरी और तीसरी तिमाही में यह सुविधा प्राप्त करने वाली गर्भवती की संख्या 9398 रही। जांच के बाद जनपद में 917 हाई रिस्क प्रेगनेंसी चिन्हित की गईं और उनका चिकित्सकीय प्रबंधन किया गया।