लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स उत्तर प्रदेश-2022 के अन्तर्गत गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित पुरुष हॉकी खेल प्रतियोगिता का फाइनल मैच देखा। खेल प्रतियोगिता के उपरान्त उन्होंने पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला पुरुष हॉकी टीम को विजयी ट्रॉफी प्रदान की और खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुये मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिये हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में खेल का बहुत अच्छा माहौल बना है। प्रदेश में खेल को बढ़ावा देने के लिये लखनऊ से सभी जनपदों में मशाल यात्रा निकाली गई। मशाल यात्रा के दौरान खिलाड़ियों, खेल विश्वविद्यालय के साथ सभी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा जो उत्साह दिखाया गया, वह अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धी है। अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के खेल प्रतियोगिताओं में उत्तर प्रदेश का बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा है। यूनिवर्सिटी गेम्स को देखकर आने वाले समय में उत्तर प्रदेश का और अच्छा प्रदर्शन होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेहतर खेल इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध है, इसका एक उदाहरण यूनिवर्सिटी गेम्स है। आने वाले समय में देश में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता होने पर उत्तर प्रदेश भी मेजबानी कर सकता है। प्रदेश में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण, खाने-पीने सहित तमाम तरह की सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही हैं। गांव, ब्लाक एवं जनपद स्तर पर स्टेडियम एवं मिनी स्टेडियम बनवाये जा रहे हैं। मेरठ में खेल विश्वविद्यालय बनने जा रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने के साथ सरकारी नौकरी भी दी जा रही हैं। प्रदेश में जिस प्रकार से बुनियादी ढांचे का विकास हो रहा है, उससे मा0 प्रधानमंत्री जी की अपेक्षा के अनुरूप अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्तर प्रदेश का बहुत बड़ा योगदान होगा। उल्लेखनीय है कि पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स उत्तर प्रदेश के अंर्तगत पुरुष हॉकी का खिताब शूटआउट तक चले रोमांचक मुकाबले में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर को 3-2 से हराकर जीता। इस मैच में निर्धारित समय में दोनों टीमें 3-3 से बराबरी पर थी। जीत में पंजाबी यूनिवर्सिटी के कप्तान अनिल मलिक हीरो बनकर उभरे और इस जीत से विजेता टीम ने पिछली हार का बदला भी ले लिया। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव खेल श्री नवनीत सहगल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी आदि उपस्थित थे।