- तंबाकू सेवन से स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया
हापुड़। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर बुधवार को नगर पालिका परिषद सभागार में सफाई नायकों का संवेदीकरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान तंबाकू के सेवन से शरीर पर होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया गया और तंबाकू छोड़ने की शपथ भी दिलाई गई। शपथ के दौरान वचन लिया गया कि सफाई नायक अपने, अपने परिवार और जन सामान्य के बेहतर स्वास्थ्य के लिए तंबाकू के प्रयोग को न कहेंगे और इसके लिए समाज को जागरूक भी करेंगे। सफाई नायकों को बताया गया कि जून माह को स्वास्थ्य विभाग एंटी मलेरिया माह के रूप में मनाएगा। मलेरिया से बचाव के उपायों पर भी कार्यक्रम के दौरान विस्तार से चर्चा की गई ताकि सफाई नायक एंटी मलेरिया माह में अपना सहयोग प्रदान करें और जन सामान्य को मलेरिया के प्रति जागरूक करने के लिए मलेरिया विभाग की मदद करें। संवेदीकरण कार्यक्रम के बाद एसीएमओ डा. संजीव कुमार ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एसीएमओ डा. संजीव कुमार ने कहा कि नशा करना बुरी आदत है और दृढ़ इच्छा शक्ति से इस आदत को छुड़ाया जा सकता है। उन्होंने बताया – तंबाकू का सेवन ( चबाना, चूसना या धूम्रपान करना) 15 प्रकार के कैंसर का कारण बनता है। इसके अलावा तंबाकू के सेवन से हृदयाघात, ब्रेन स्ट्रोक और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियां होने की आशंका कई गुना बढ़ जाती है। धूम्रपान करने वाले व्यक्ति के संपर्क में रहने वाले लोगों को भी नुकसान होता है, वह ह्लपैसिव स्मोकिंगह्व के शिकार हो जाते हैं। इसलिए तंबाकू का सेवन कतई न करें और अपने संपर्क में रहने वालों को तंबाकू की लत छोड़ने के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर पीपीसी कोठीगेट प्रभारी डा. योगेश गुप्ता ने बताया कि तंबाकू का सेवन मानसिक रोगों का भी कारण बनता है। यदि कोई व्यक्ति तंबाकू सेवन की लत छोड़ना चाहता है तो इसके लिए निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श और निकोटीन थेरेपी की व्यवस्था है। लेकिन इतना ध्यान रहे कि कोई भी थेरेपी तभी काम करेगी जब आप तंबाकू को छोड़ने के लिए दृढ़ संकल्पित होंगे। कार्यक्रम के दौरान डा. राजश्री और सफाई निरीक्षक राजकुमार भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में इस बात पर भी जोर दिया गया कि सिगरेट और तम्बाकू की आदत बचपन या युवावस्था से लग जाती है, जो भविष्य में हमारी उत्पादकता को कम कर सकती है, इसलिए स्कूल कालेज के आसपास तम्बाकू युक्त पदार्थों की बिक्री पर लगी पाबंदी का सख्ती के साथ पालन होना चाहिए, जिससे हम देश के स्वास्थ्य और आर्थिक सूचकांक में होने वाली हानि को बचा सकें।
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे- पांच ( एनएफएचएस – 5) के आंकड़ों के मुताबिक जनपद हापुड़ में 15 वर्ष से अधिक आयु की 2.4 प्रतिशत महिलाएं तंबाकू का सेवन करती हैं जबकि 15 वर्ष से अधिक आयु वाले 30.8 प्रतिशत पुरुष तंबाकू का किसी न किसी रूप में सेवन करते हैं।
जून माह एंटी मलेरिया माह होगा : डीएमओ
जिला मलेरिया अधिकारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर जून माह को एंटी मलेरिया माह के रूप में मनाया जाएगा। मलेरिया से बचाव के लिए सबसे जरूरी है साफ-सफाई। मलेरिया संक्रमण के लिए जिम्मेदार मादा एनाफिलीज मच्छर गंदे पानी में घर के बाहर पनपता है। इसलिए घर के आसपास पानी जमा न होने दें। मादा एनाफिलीज मच्छर की ब्रीडिंग रोकने लिए नालियों आदि की सफाई जरूरी है। उन्होंने सफाई नायकों को संबोधित करते हुए कहा – खुद नालियों की सफाई का ध्यान रखें और जन सामान्य को भी इस संबंध में जागरूक करें। डीएमओ ने कहा जहां भी एंटी लार्वा का छिड़काव करने की जरूरत हो तो विभाग को सूचित करें। उन्होंने आमजन के लिए मलेरिया से बचाव के उपाय बताते हुए कहा – सोते समय मच्छर दानी का प्रयोग करें। घर के दरवाजों और खिड़कियों पर मच्छर रोधी जाली लगवाएं।