नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमण से बिगड़े हालात और आक्सीजन न मिलने से परेशान सरकार व अस्पताल संचालकों को राहत मिली है। पहली बार दिल्ली को 700 टन आक्सीजन मिली है। पर्याप्त आक्सीजन मिलने पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को थैंक्स बोला है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पत्र लिखकर कहा है कि दिल्ली में आक्सीजन की खपत फिलहाल 700 टन प्रतिदिन है। हम लगातार केंद्र सरकार से प्रार्थना कर रहे थे कि इतनी आॅक्सीजन हमें दी जाए। पहली बार दिल्ली को पर्याप्त आॅक्सीजन मिली है। मैं दिल्ली के लोगों की तरफ से दिल से आपका आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही निवेदन है कि कम से कम इतनी आॅक्सीजन दिल्ली को रोज जरूर दिलवाई जाए और इसमें कोई कटौती ना की जाए। आॅक्सीजन की सप्लाई बढ़ने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने अस्पताल संचालकों से कहा कि अब वह अपने यहां बेड की संख्या बढ़ा सकते हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर हमें केन्द्र से 700 टन प्रतिदिन आक्सीजन मिलती रही तो हम 9000 बेड और बढ़ा देंगे। केजरीवाल ने कहा कि जब से 18 से 44 साल वालों का वैक्सीनेशन खोला है, युवा आगे आ रहे हैं। 35 लाख 74 हजार डोज दी गई है। 28 लाख ने पहली और 7 लाख को दूसरी डोज मिली है। पिछले तीन दिन में 18 से ऊपर वालों को एक लाख 30 हजार को वैक्सीन लगी है। वैक्सीन की कमी सामने आ रही है। अगर हमें पर्याप्त वैक्सीन मिल जाती है तो हम तीन मे पूरी दिल्ली को लगा देंगे।