गाजियाबाद। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महताब पठान ने मीडिया को जारी बयान में बंगाल में हुई हिंसा को भाजपाइयों द्वारा धरना देने के मामले को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि आॅक्सीजन और बेड न मिलने की वजह से हजारों मौतें हो रही हैं। दूसरी तरफ बंगाल में हुई 10 मौतों के लिए भाजपा देशभर में धरना कर रही है। लाखों लोग आॅक्सीजन और बेड न मिलने की वजह से मौत के आगोश मे समा गए, उनके लिए भी कुछ हमदर्दी जाहिर कर देते, हो सकता है पीड़ित परिवारों का कुछ दर्द हल्का हो जाता। उन्होंने कहा कि आज देश के अंदर आपातकाल जैसे हालात हैं। चारों तरफ त्राहि-त्राहि मची हुई है। कहीं बेड नही है तो कही आॅक्सीजन नहीं है। लोग तड़प रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट रोज नसीहत कर रहा है। कोरोना से हुई मौतो को नरसंहार कहा गया है। उन्होंने कहा कि जिस बंगाल के लिए धरना किया जा रहा है उसी चुनाव के कारण देश में कोरोना फैला है। आज हालत गंभीर हंै और सरकार मौन है।