जीडीए सभागार में आयोजित बैठक में सेंथिल पांडियन सी. ने की बैठक
संयुक्त जिला चिकित्सालय में संचालित कोविड एल-2 चिकित्सालय का भ्रमण किया
नौ मई तक आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर कोविड के लक्षण वालों को वितरित करेंगी दवा
गाजियाबाद। कोविड-19 के नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन सी. ने निर्देश दिए हैं कि जनपद में रोजाना दवा की तीन से पांच हजार किट का वितरण कराया जाए। दवा की किट उन लोगों को वितरित की जा रही हैं जिनमें कोविड के लक्षण हैं या फिर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शुरूआत में ही दवा शुरू हो जाने पर स्थिति को गंभीर होने से बचाया जा सकता है। बुधवार को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण सभागार में स्वास्थ्य विभाग और कोविड नियंत्रण में लगे अन्य विभागों के साथ बैठक कर रहे थे। इसके अलावा नोडल अधिकारी ने संजयनगर स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय में संचालित कोविड एल-2 चिकित्सालय का भ्रमण किया और जरूरी निर्देश दिए भी दिए। नोडल अधिकारी ने कोविड नियंत्रण पर काम रहे सभी विभागों को आपसी सामंजस्य के साथ काम करने के निर्देश दिए ।
नोडल अधिकारी सैंथिल पांडियन सी. स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की समीक्षा करते हुए दवा के वितरण के संबंध में निर्देश दिए हैं कि प्रतिदिन दवा की कम से कम तीन से पांच हजार किट का वितरण कराया जाए। इसके लिए रेपिड रेस्पांस टीमों की संख्या बढ़ाई जाए। उन्होंने बताया ऐसे व्यक्ति जो सिम्टोमेटिक हैं, अथवा जिनका एन्टीजन टेस्ट पॉजिटिव आया है, उन्हें दवा की किट का वितरण किया जा रहा है। यह वितरण सिविल डिफेन्स वालंटियर, सैम्पलिंग बूथों, गाँवों में निगरानी समितियों, नगर निगम के पार्षदों के माध्यम से किया जाना है। इससे कोविड के मामलों को शुरूआती स्तर पर ही समाप्त किया जा सकेगा एवं अस्पतालों पर मरीजों का दबाव कम किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि पांच से नौ मई तक आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर कोविड के लक्षण होने पर लोगों को दवा की किट का वितरण करेंगी।
नोडल अधिकारी ने आॅक्सीजन प्लांट्स व कन्सनट्रेटर्स के संबंध में बताया कि जनपद गाजियाबाद के लिए सीएसआर के माध्यम से आॅक्सीजन प्लांट्स/कन्सनट्रेटर्स की डिमांड की गई है। अस्पतालों को उनके यहां बेड की संख्या के अनुपात में आॅक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने सभी अस्पतालों को निर्देश दिए हैं कि प्रतिदिन आॅक्सीजन डिमांड कम से कम 4 घंटे पहले एडवांस में भेज दिया करें जिससे कि अन्तिम समय में अफरातफरी का माहौल न बने। नोडल अधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि कन्ट्रोल रूम को बराबर प्रतिदिन सूचना उपलब्ध कराई जाए कि कन्ट्रोल रूम के माध्यम से प्रतिदिन कितने एडमिशन विभिन्न अस्पतालों में कराये जा रहे हैं। नोडल अधिकारी ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मिथलेश से रिपोर्ट तलब की कि 50 बेड से अधिक क्षमता वाले किस अस्पताल ने आॅक्सीजन कन्सनट्रेटर्स/प्लांट लगा दिये हैं एवं जिन्होंने नहीं लगाये हैं वह कब तक लगाकर उन्हें क्रियाशील कर देंगे। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. आरके गुप्ता को निर्देशित किया गया कि वह यह सुनिश्चित करायेंगे कि किसी भी सरकारी कर्मचारी/अधिकारी के सकारात्मक एन्टीजन की रिपोर्ट उनके हस्ताक्षर से ही जारी हो, जिससे कि फेक कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट न बनाई जा सके एवं स्टाफ की कोई कमी जनपद में न हो। बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और नगरायुक्त के अलावा एडीएम सिटी भी मौजूद रहे।
विधायक सुनील शर्मा ने भी अपनी निधि से दिए तीस लाख
मंत्री अतुल गर्ग,विधायक अजीतपाल त्यागी के अलावा साहिबाबाद से विधायक सुनील शर्मा द्वारा प्रशासन को पत्र लिखकर 30 लाख तक के आक्सीजन कन्सनट्रेटर्स के लिए फंड उपलब्ध कराने की सहमति दी है।
लोनी व मुरादनगर सीएचसी बनेंगे कोविड सेंटर
जनपद में लोनी और मुरादनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) को भी कोविड सेन्टर के रूप में तैयार किया जा रहा है। जनपद में आ रहे आॅक्सीजन कन्सनट्रेटर्स को ईएसआईसी मोदीनगर एवं साहिबाबाद में उपलब्ध कराया जायेगा एवं उन्हें नान आॅक्सीजन बैड पर लगवाया जाएगा। कोविड-19 के नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन सी ने बैठक के बाद संयुक्त चिकित्सालय संजय नगर गाजियाबाद का स्थलीय भ्रमण किया और वहां पर दवा की किटों को बनाये जाने की प्रक्रिया का भौतिक सत्यापन किया । सीएमओ गाजियाबाद को निर्देशित किया गया कि वह तत्काल अतिरिक्त स्टाफ लगाकर अधिक से अधिक संख्या में किट तैयार कराया जाना सुनिश्चित करें। भ्रमण के दौरान नोडल अधिकारी के साथ प्रभारी जिला अधिकारी कृष्णा करुणेश और मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल भी मौजूद रहीं।