कोविड के लक्षण वाले घरों में दवा की किट बांटी
गाजियाबाद। जिले में बुधवार से आशाओं ने होम सर्वे शुरू कर दिया। सर्वे के दौरान आशाओं ने घर में मौजूद सभी सदस्यों को कोविड के लक्षणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और यदि किसी घर में कोविड के लक्षण वाले सदस्य मिले तो उस घर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयार की गई दवा की किट दी और किट में उपलब्ध दवा को खाने का तरीका बताया। इसके साथ उन्हें घर के अन्य सदस्यों से अलग रहने की सलाह भी दी गई। आशा ऐसे घरों के बाहर चौक से पी का साइन भी बना रही हैं। इसके साथ होम सर्वे के लिए एचएच लिखकर तारीख डाल दी जाती है। प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील त्यागी ने बताया कि जनपद में यह अभियान नौ मई तक चलेगा। मुरादनगर के पुरपुर्सी गांव में आशा संगिनी रजनी ने अपने साथ काम कर रही सात आशाओं के साथ अभियान की शुरूआत कराई। अभियान शुरू करने से पहले रजनी ने अपने साथ काम करने वाली सभी आशाओं को हाथ धोने के सुमन फार्मेूले के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने आशाओं को सुमन-डी फार्मूेले से हाथ धोकर दिखाए और होम सर्वे के दौरान घर-घर जाकर सभी को हाथों की सफाई, मॉस्क और दो गज की दूरी के बारे में विस्तार से समझाने की बात कही। रजनी बताती हैं कि जब भी किसी अभियान की शुरूआत होती है तो सीएचसी में आशाओं का संवेदीकरण किया जाता है। लेकिन उसके बाद वह खुद भी अपनी टीमों को घर में बैठाकर पूरा प्रशिक्षण देने का प्रयास करती हैं। रजनी बताती हैं कि बुधवार को भी अभियान की शुरूआत से पहले ऐसा ही किया गया। आशाओं में सीमा, पूनम, गायत्री, प्रीति, ऊषा, पंकज, कविता, ब्रहमवती और कुसुम को बैठाकर कोविड प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी दी गई और हाथ धोने का सही तरीका हाथ धोकर बताया गया। सही तरीका याद रखने के लिस रवटअठ-ङ फामूर्ला भी बताया गया। संगिनी रजनी का कहना है कि कोविड के चलते टीमों के साथ उस तरह से मीटिंग नहीं हो पा रही हैं, सामान्य दिनों में हर माह एक-दो मीटिंग कर लिया करती थीं। उन्होंने बताया कि अभियान के पहले दिन वह अपनी टीम के साथ पुरपुर्सी और सैंतली गांव में होम सर्वे पर रहीं।
क्या है हाथ धोने का SUMAN-K फार्मूले
कोरोना से बचने के लिए हाथों को साबुन-पानी से 40 सेकंड तक अच्छी तरह से धोना जरूरी है। इसके लिए SUMAN-K फार्मूले पर अमल करना जरूरी है। फामूर्ले में बताया गया है कि हाथों को विसंक्रमित करने के लिए किस तरह से धोना चाहिए। SUMAN-K फार्मूले को इस प्रकार समझा जा सकता है –
S का मतलब – सीधा
U का मतलब – उल्टा
M का मतलब – मुठ्ठी
A का मतलब – अंगूठा
N का मतलब – नाखून, और
K का मतलब – कलाई