गाजियाबाद। केआईईटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में कंप्यूटर एप्लिकेशन विभाग ने आगमेंटेड रियलिटी (एआर) और वर्चुअल रियलिटी (वीआर) में वर्तमान रुझान विषय पर एक विशेषज्ञ सत्र का सफलतापूर्वक आयोजन किया। लगभग 80 छात्रों और एमसीए विभाग के सभी फैकल्टी सदस्यों ने इस सेशन में भाग लिया। सेशन का मूल उद्देश्य सभी प्रतिभागियों को एआर एवं वीआर जैसी तकनीकों में नवीनतम रुझानों और नवाचारों से अवगत कराना था। सत्र की शुरूआत डॉ. ए गर्ग, निदेशक, काईट और डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी, एचओडी एमसीए द्वारा डॉ. सुशील चंद्रा, वैज्ञानिक ‘जी’ इनमास डीआरडीओ, के स्वागत से हुई। अपने भाषण के दौरान, डॉ. ए गर्ग ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि सभी फैकल्टी सदस्य और छात्र एआर और वीआर के क्षेत्र में नई तकनीकों और अवसरों का जान पाएंगे और यह सेशन बेहद इंटरैक्टिव रहेगा जिसके चलते हमारे बच्चे कुछ नया सीख पाएंगे। इसके बाद, डॉ. सुशील चंद्रा ने सत्र की शुरूआत की, जिसमें उन्होंने एआर और वीआर में नवीनतम रुझानों और नवाचारों पर बहुमूल्य अंर्तदृष्टि और अनुभव साझा किए। प्रतिभागियों ने एआर और वीआर में उभरते विकास, विभिन्न उद्योगों में एआर और वीआर के संभावित अनुप्रयोगों और एआर और वीआर विकास में चुनौतियों और अवसरों के बारे में सीखा। अंत में, मिस नीलम रावत, एसोसिएट प्रोफेसर एमसीए ने कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद दिया और कहा, ह्लमै डॉ. चंद्रा को आज के ज्ञानवर्धक सत्र के लिए धन्यवाद देना चाहती हूँ। मेरा मानना है कि सभी प्रतिभागियों ने एआर और वीआर के क्षेत्र में उभरते रुझानों, संभावित अनुप्रयोगों, अवसरों और भविष्य की संभावनाओं पर मूल्यवान अंतर्दष्टि प्राप्त की। कार्यक्रम के दौरान सभी डींस, हेड्स संग एमसीए के सभी फैकल्टी सदस्य भी मौजूद थे। संस्थान के संयुक्त निदेशक डॉ. मनोज गोयल ने सम्पूर्ण एमसीए डिपार्टमेंट को एआर एवं वीआर पर सेशन करवाने हेतु ढेर सारी बधाई दी।