गाजियाबाद। गुुरुवार को मालदीव और घाना के स्वास्थ्य मंत्रियों एवं उच्च अधिकारियों ने यशोदा हॉस्पिटल कौशाम्बी का दौरा किया। भारत में चल रही तीन दिन की अंतर्राष्ट्रीय एडवांटेज हेल्थ केयर इंडिया कांफ्रेंस में भाग लेने आये इन मंत्रियों ने भारत के अस्पतालों में अपने देश के मरीजों के ट्रीटमेंट की सुविधा अनुबंध हेतु यह दौरा किया। यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी के सीएमडी डा. पी एन अरोड़ा ने बताया कि वार्ता सफल रही है। मालदीव के स्टेट हेल्थ मिनिस्टर डा. शाह अब्दुल्ला माहिर एवं घाना के डिप्टी हेल्थ मिनिस्टर असेई सेइनि महामा, दोनों मंत्रियों ने हॉस्पिटल में उपलब्ध रोबोटिक सर्जरी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और उन्नत सुविधाओं को विश्व स्तरीय बताया और कहा कि वे इन सुविधाओं को देख कर बहुत प्रभावित हैं। उन्होंने अपने देश के डॉक्टरों एवं नर्सों की ट्रेनिंग, टेलीमेडिसिन, रोबोटिक सर्जरी, पेन मैनेजमेंट, आई वी एफ की आवश्यकता के लिए यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी का सहयोग मांगा। डॉ. अरोड़ा ने कहा कि वे बहुत ही जल्द प्रपोजल भेजकर दोनों देशों के बीच में चर्चा होगी और जल्द ही अनुबंध कर लिया जाएगा जिससे इन दोनों देशों के मरीजों का उपचार यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी में किया जा सकेगा। इस दौरे में मालदीव के डायरेक्टर जनरल हेल्थ डा. अहमद अशरफ, घाना के
डिप्टी हेड आफ मिशन हाई कमीशन, लुइस ओबेन्ग, एजी डाइरेक्टर आफ टैक्नीकल कोऔर्डिनेशन डायरेक्टरेट भी मौजूद थे।