- लोगों से योग को जीवन में अपनाने पर दिया बल
- चिकित्सा परीक्षण शिविर में 200 रोगियों की नि:शुल्क हुई जांच
गाजियाबाद। बिहारी नगर आरडब्लूए ने महिला मंडल के तत्वधान में नि:शुल्क चिकित्सा परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ महेश कुमार, इंद्रमणि और अलका मित्तल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। अलका मित्तल ने बताया कि शिविर में कैंसर एंड हार्ट केयर एसोसिएशन और जगन्नाथ चेरिटेबल कैंसर इंस्टीट्यूट के प्रख्यात चिकित्सकों ने 200 से अधिक रोगियों का परीक्षण का दवाइयां दी। शिविर में रोगियों की मैमोग्राफी, बीपी,
शुगर ,ईसीजी आदि का भी नि:शुल्क जांच की गई। बिहारी नगर एसोसिएशन महिला मंडल की अलका मित्तल ने कहा कि “पहला सुख निरोगी काया” इसीलिए भौतिकतावादी युग में मानव को अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना चाहिए, नियमित योगा करने, संयमित आहार लेने और मोटापा कम करने से मानव अनेक संभावित रोगों से बचाव कर सकता है। इस अवसर पर बिहारी नगर एसोसिएशन महिला मंडल की अलका मित्तल, शिवानी सिंघल, सूची गर्ग, पूनम गुप्ता, प्रीति अग्रवाल, पिंकी सिंघल तथा अध्यक्ष पवन अग्रवाल महामंत्री अरविंद गर्ग, गौरव गुप्ता, यतिन अग्रवाल संजीत सैनी आदि उपस्थित रहे।