देहरादून। यहां गुजराड़ा गांव में चल रहे जनचेतना केन्द्र में पठन-पाठन कार्यक्रम में आ रहे लगभग 48 में से 26 बच्चे ऐसे रहे जिन्होंने विभिन्न स्कूलों में अपनी अलग-अलग क्लासों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस फोटो में वे बच्चे हैं जिनके वार्षिक परिणाम आ चुके हैं और उन्होंने अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया है। चार माह के परिश्रम से और यहां प्राप्त की गई शिक्षा का ही परिणाम रहा कि ये बच्चे जो सामान्य थे वे अपनी कक्षाओं में निकलकर आगे आए और अपनी कक्षाओं में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त किए। केन्द्र के मुख्स संचालक कमल सेखरी ने सभी को बधाई दी और आशा व्यक्त की है कि जो बच्चे श्रेष्ठ स्थान अपनी क्लासों में नहीं ला पाएं हैं वे अगले वर्ष जरूर लेकर आएंगे।